उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिसोनभद्र

पुण्यतिथि पर याद किए गए दादा हीरा सिंह मरकाम

देर रात तक चलता रहा सांस्कृतिक कार्यक्रम - गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी के तत्वावधान में म्योरपुर ब्लाक अंतर्गत सागोबांध के टोला जीगन में हुआ आयोजन

ब्यूरो चीफ राम सुदीन सोनभद्र

 

सोनभद्र। गोड़वाना गणतंत्र पार्टी(गोंगपा) के तत्वावधान में सोमवार को म्योरपुर ब्लाक अंतर्गत सागोबांध के टोला जीगन में गोड़वाना समग्र क्रांति एवं गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के जन्मदाता गोड़वाना रत्न दादा हीरा सिंह मरकाम की पुण्यतिथि मनाई गई। देर रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें आदिवासी, वनवासी, गिरिवासी समाज के लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

मुख्य अतिथि गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के जिला प्रवक्ता एडवोकेट संतोष कुमार ने कहा कि दादा हीरा सिंह मरकाम आदिवासी और गोड़वाना समाज के सामाजिक, आर्थिक राजनैतिक, सांस्कृतिक समस्याओं को गंभीरता से अध्ययन करके गोड़वाना समग्र क्रांति आंदोलन व गोड़वाना गणतंत्र पार्टी की स्थापना की। जिसकी वजह से आज समूचे देश भर में तेजी से जागरूकता फैल रही है। इसलिए उनके मार्ग का अनुशरण करने की जरूरत है। तभी सही मायने में पुण्यतिथि की सफलता होगी।

विशिष्ट अतिथि गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के जिला महासचिव श्री रामचंद्र टेकाम ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता की लड़ाई आदिवासी समाज के लोगों ने लड़ा, लेकिन स्वतंत्र भारत में आदिवासियों का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लिस्ट से बाहर कर दिया गया। इतना ही नहीं जल, जंगल, जमीन की लड़ाई भी आदिवासी लड़ा, किंतु उचित पट्टा नहीं मिला। इसी प्रकार से अन्य वक्ताओं ने भी अपना विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता धनराज कयाम और संचालन हीरालाल मरपची ने किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कार्यक्रम संयोजक बलराम सिंह मरकाम,प्रमिला अरमो, महेश मरकाम, सत्यनारायण पनिका,रेनू भारती, दौलतिया आदि शामिल रही। उधर रुदौली गांव में रॉबर्ट्सगंज विधानसभा अध्यक्ष हीरालाल मरकाम और उम्भा गांव में घोरावल विधानसभा क्षेत्र सचिव राजेंद्र मरपची की अध्यक्षता में पुण्यतिथि मनाई गई। जिसमें भगवान मरपची मास्टर, लक्षिमन ओयमा, भगवान खुसरो, दया सिंह मरपची आदि शामिल रहे।

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button