ब्रेकिंग न्यूज़भिवाड़ीराजस्थान
टेंपो में लगी अचानक आग एक व्यक्ति हुआ घायल अस्पताल में किया भर्ती
ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा
भिवाड़ी फूलबाग थाना अंतर्गत जेनेसिस मॉल के पास टपूकड़ा से भिवाड़ी आ रहे एक टेंपो में अचानक आग लग जाने से गाड़ी चला रहे एक व्यक्ति 20% तक झुलस गया जिसे भिवाड़ी के हरिराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक के पिता सतीश कुमार सेन निवासी तिजारा ने बताया कि उसका लड़का टपूकड़ा से भिवाड़ी अपनी बहन को दिवाली देने जा रहा था कि अचानक रास्ते में जेनेसिस मॉल के पास टेंपो में आग लग जाने से उसका लड़का पीठ की साइड से 20% तक झुलस गया है, जिसका इलाज हरिराम हॉस्पिटल में चल रहा है, वही युवक के पिता सतीश सेन ने फूल बाग थाने में मामला दर्ज कराया है, पुलिस जांच में जुट गई है।