देशबीकानेरब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनराजस्थान

द ग्रेट डांडिया महोत्सव 2024″ युवा समाज सेवी अनिल जोशी सहित गणमान्य जन ने की शिरकत

बीकानेर से डॉ. राम दयाल भाटी की रिपोर्ट

 

श्रीडूंगरगढ़ ।

      सांस्कृतिक से सरोबोर श्री डूंगरगढ़ में “द ग्रेट डांडिया महोत्सव-2024” का दो दिवसीय लोक सांस्कृतिक आयोजन मंगलवार रात श्रीकरणी हेरिटेज के प्रांगण में उल्लास के साथ संपन्न हुआ।

     जोश व उत्साह के साथ हजारों की संख्या में मातृशक्ति ने लोक पर्व का आनंद लिया व नवरात्रि के रंग में जमकर गरबा व डांडिया खेला गया , मंगलवार रात अतिथि तहसीलदार कुलदीप मीणा व एसआई मलकीत सिंह सहित अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर डांडिया खनकाकर उत्सव प्रारंभ किया तो लोग डांडिया लेकर आरती में शामिल हुए ।

    यादगार आयोजन में कस्बे के सैंकड़ों संभ्रात परिवार गरबा खेलने पहुंचे। महोत्सव कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ और सफल आयोजन के लिए आयोजको ने सभी अतिथियों के साथ मातृशक्ति का आभार जताया।

     समारोह में सहयोगी रहें युवा उधमी , समाज सेवी और भामाशाह अनिल जोशी आडसर , भाजपा नेता विनोदगिरी गुसाई, किसान नेता तोलाराम जाखड़, सिद्ध समाज के अग्रणी युवा भगवाननाथ कलवानियां, युवा उद्यमी व समाजसेवी बृजलाल तावणियां, युवा उद्यमी हरिओम तावणियां का आभार जताया और सम्मान किया गया ।

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Related Articles

Back to top button