उत्तर प्रदेशदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़
क्रांतिकारी अशफाक उल्ला खाँ की जयंती पर उठाई मांग वीरों को मिले भारत रत्न

डॉ राम दयाल भाटी की रिपोर्ट
उतर प्रदेश टूंडला
क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन , द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष बी एस बेदी के नेतृत्व में शिखरा आश्रम मार्केट प्रदेश कार्यालय पर
भारत मां के सच्चे वीर सपूत अशफ़ाक उल्ला खां जी की जयंती मनाई और उनके चित्र पर माल्यार्पण करके नमन किया
श्री बेदी ने क्रांतिकारी अशफ़ाक उल्ला खां के जीवन पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा
अशफाक उल्ला खाँ का जन्म 22 अक्टूबर 1900 को उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर में हुआ था। अशफाक उल्ला खाँ शफीकुर रहमान और मजहरुन्निशाँ के छह बच्चों में से सबसे छोटे थे। अशफाक उल्ला खाँ के पिता पुलिस विभाग में कार्यरत थे। जिस समय महात्मा गांधी ने असहयोग आंदोलन का नेतृत्व किया था तो उस समय अशफाक उल्ला खाँ एक स्कूल छात्र थे। लेकिन इस आंदोलन का अशफाक पर काफी प्रभाव पड़ा जिसने इन्हें स्वतंत्रता सेनानी बनने के लिए प्रेरित किया। अशफाक उल्ला खाँ को काकोरी में हुई ट्रेन लूटपाट में उन्होंने प्रमुख सक्रिय भागीदार निभाई जिस के कारण ब्रिटिश सरकार द्वाराउन्हें विद्रोही करार दिया गया था।
देश की आज़ादी के लिए वीरों ने अपने आपको कुर्बान कर दिया ऐसे वीरों को भारत सरकार भारत रत्न और शहीद का दर्जा दे जो कई वर्षों से हमारा संगठन भारत सरकार और राज्य सरकारों से कर रहा है
बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष , दीपक सलूजा पश्चिमी प्रदेश प्रभारी , गोपाल शर्मा पूर्व मण्डल अध्यक्ष , वीरेंद्र कुमार जिला संरक्षक, जगवीर सिंह पुनिया , नकुल गुप्ता , तुला राम , ठाकुर विक्रम सिंह , अमर सिंह , भुवनेशचंद, नवदीप सिंह , चंदवीर सिंह , साजिद अली मंडल अध्यक्ष,अनुराग आदि