खैरथल- तिजारादेशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्यशिक्षा
भिवाड़ी में अतिवृष्टि की संभावना को देखते हुए जिला कलेक्टर ने नगर परिषद भिवाड़ी क्षेत्र में विद्यालयों का सोमवार को अवकाश घोषित किया
ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा
खैरथल-तिजारा 8 सितंबर। जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने भिवाड़ी क्षेत्र में अतिवृष्टि की संभावना को देखते हुए एक आदेश जारी कर नगर परिषद भिवाड़ी क्षेत्र में सोमवार को समस्त सरकारी व निजी विद्यालयों के अवकाश की घोषणा की।
जिला कलेक्टर कुमार ने बताया कि विद्यार्थियों को सम्भावित अनहोनी घटना से बचाने एवं व्यापक विद्यार्थी हित और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए, जिले के नगर परिषद भिवाड़ी क्षेत्र में समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में कक्षा प्रथम से 12वीं तक के समस्त विद्यार्थियों का सोमवार 9 सितंबर को अवकाश रहेगा तथा विद्यालय के अध्यापक व कार्मिक यथावत कार्य करेंगे। नगर परिषद भिवाड़ी क्षेत्र के संस्था प्रधानों द्वारा आदेशों की अवहेलना करने पर नियमानुसार कार्रवाही की जाएगी।
Subscribe to my channel

