उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी एकडेंगवा- बस्ती मे थाना – सोनहा महोदय के द्वारा आज हमारे विद्यालय पर जागरूकता अभियान के तहत बच्चों को यातायात के नियम, अनुशासन, बालिकाओं के सुरक्षा से संबंधित फोन कॉल नंबर, एवं गुड टच, बैड टच आदि विषयों पर S H.O सर के द्वारा शानदार वक्तव्य दिया गया और बच्चों को जागरूक किया गया।
👉🏻इस शानदार कार्यक्रम के लिए S.H.O सोनहा थाना महोदय जी के साथ आई पूरी टीम का , बड़े भैया आदरणीय प्रमोद चौधरी जी और उनकी पूरी टीम का उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी एकडेंगवा- बस्ती। विद्यालय परिवार के तरफ से बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार।
👉🏻निश्चित तौर पर आप सबके द्वारा दिए गए वक्तव्यों से सभी छात्र – छात्राओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएंगे और सभी छात्र आपके द्वारा निर्देशित नियमों को अपने जीवन में अनुसरण करेंगे।