ब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़राजनीतिहरियाणा
नारनौल विधानसभा क्षेत्र से अपराध को जड़ से खत्म करेंगे-नोजवानो को मिलेगा रोजगारअशोक कुमार यादव मादीं
भाजपा शासन में बढ़ी बेरोजगारी, व अपराध,जनसंपर्क अभियान के दौरान अशोक कुमार मादीं ने कहा

नारनौल 22 अगस्त (सतीश कुमार शर्मा)
विधानसभा क्षेत्र से वरिष्ठ नेता और प्रसिद्ध न्यायवादी अशोक कुमार मादीं ने कहा कि वह नारनौल विधानसभा क्षेत्र से बेरोजगारी व अपराध को जड़ से खत्म करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार सत्ता में आई है तब से बेरोजगारी की समस्या तेजी से बढ़ी है और दिनों-दिन इसकी तीव्रता तेजी से बढ़ती जा रही है। गांव फेजाबाद चूडेली मे लोगों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि यदि आज देश में सबसे अधिक युवा बेरोजगारी किसी राज्य में है, तो वह भाजप शासित हरियाणा है । आज युवाओं को बेरोजगार रखना ही भाजपा शासन की सबसे बड़ी उपलब्धि है । अपना संकल्प दोहराते हुए अशोक कुमार मादीं ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद नारनौल क्षेत्र के हर युवा के हाथ में रोजगार होगा। अपराध मुक्त हमारा क्षेत्र होगा।
*उन्होंने कहा कि रोजगार युवाओं का हक है। इससे उन्हें वंचित करना पाप है। इस पाप को भाजपा सरकार पिछले 10 साल करती आ रही है। डबल इंजन की सरकार होने का दावा करने वाली भाजपा की सोच युवाओं के प्रति किस स्तर तक नकारात्मक है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भाजपा सरकार अपने दो कार्यकाल में युवाओं को रोजगार देने को लेकर कोई ठोस कार्यनीति तक नहीं बना सकी । इसका सीधा सा अर्थ है कि भाजपा के विजन में युवा कोई स्थान ही नहीं रखता है, न ही युवा हितों के प्रति वर्तमान प्रदेश सरकार में कोई गंभीरता है। कांग्रेस के प्रदेश के सत्ता में आते ही युवाओं के भविष्य को संवारने का काम प्रमुखता से साथ किया जाएगा।*
Subscribe to my channel


