ब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़हरियाणा

मिशन महेन्द्रगढ़ अपना जल अभियान सदस्य एवं मातृशक्ति प्रान्त बाल संस्कार प्रमुख डॉ कृष्णा आर्या ने रक्षाबंधन – श्रावणी लोकपर्व पर भाई – समाजसेवियों व बुजुर्गों को रक्षा सूत्र बांधे एवं पौधे भेंटकर प्रकृति संरक्षण का संकल्प दिलाया

 

नारनौल 20 अगस्त सतीश कुमार शर्मा

 

श्रीमती आर्या ने भाई बहन के अटल प्रेम से सम्बंधित लोकपर्व पर अपने भाइयों से समाज में बेटियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने, अधिक से अधिक पौधारोपण करके उनका पालन पोषण करने एवं जल का संरक्षण करने की बात कही। उनके अनुसार आने वाली पिढ़ियों को शुद्ध व स्वच्छ वातावरण व पर्याप्त जल उपलब्ध करवाना हमारी महती जिम्मेदारी है इसलिए प्रकृति संरक्षण हमारी जीवनचर्या का हिस्सा होना चाहिए। उन्होंने कहा की रक्षाबंधन लोकपर्व बेटियों की सुरक्षा व जिम्मेदारी का सन्देश देता है इसलिए हमें बेटियों को पैदा होने व पढ़ने लिखने का अधिकार देना चाहिए, उन्हें भरपूर प्रोत्साहन देना चाहिए ताकि वो कामयाबी की बुलंदियाँ छू सकें । इस अवसर पर उपस्थित विजयपालसिंह ने बहन से राखी बंधवाते हुए कहा की अगर हमें रक्षाबंधन व भैयादूज जैसी स्वस्थ लोकपरंपराओं को चलाएं रखना है तो कन्या भ्रूणहत्या जैसी बुराई को बिलकुल ख़तम करना होगा व बहन बेटियों को पूरा मान सम्मान देना होगा। इस अवसर पर डॉ कृष्णा आर्या के साथ शिक्षाविद परमानन्द दीवान, विजयपालसिंह, वेदप्रकाश आर्य, विद्यादेवी आर्या, सत्यवती, विश्वपाल योगाचार्य, रेनू आर्या, शुभांशु, विश्वास, पीहू, रेखा, वर्षा, सुदर्शन, अद्विक, वेदा, वरदान, ग्यारसी आदि उपस्थित रहे।

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button