देशबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानस्वास्थ्य
महावीर इंटरनेशनल बालोतरा ने रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं का सम्मान किया

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग बालोतरा
महावीर इंटरनेशनल बालोतरा द्वारा महावीर इंटरनेशनल अपेक्स के गोल्डन जुबली वर्ष के अंतर्गत रक्तदान महादान अभियान के अंतर्गत रक्तदान करने वाले रक्त दाताओ का सम्मान किया गया। जिला राजकीय नाहटा चिकित्सालय के ब्लड बैंक परिसर में रक्तदाताओं को सम्मानित करते हुए नगर परिषद के पूर्व सभापति पारसमल भंडारी ने सेवा के उक्त कार्य को मानव मात्र के लिए बहुत उपयोगी बताया।
अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश बांठिया ने अपेक्स के राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे रक्तदान अभियान के अंतर्गत जन-जन में रक्तदान की प्रति जन चेतना एवं ऐसे शिविरों से जरूरतमंद लोगों को लाभ मिले, के उद्देश्य से आयोजित शिविर के लिए बालोतरा केंद्र के कार्य की सराहना की । बालोतरा केंद्र चैयरमेन धर्मेश चोपड़ा ने कहा कि महावीर इंटरनेशनल द्वारा रक्त कोष मित्र सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, शिविर के दौरान 41 यूनिट रक्तदान किया गया जिसमें रक्त कोस सेवा संस्थान एवं महावीर इंटरनेशनल की प्रेरणा से रक्तदान करने वाले रक्त दाताओं का सम्मान किया गया। इस अवसर पर जॉन सचिव ज़वेरी लाल मेहता, उपाध्यक्ष अशोक चोपड़ा ,संगठन मंत्री हीरालाल प्रजापत , महावीर लूंकड, गौतम दांती, सुरेश गोठी, अमृतलाल डूंगरवाल रक्त कोष मित्र सेवा मंडल के राजू भाई ,रमजान भाई सहित सदस्यों ने भाग लिया।