
ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग बालोतरा
महावीर इंटरनेशनल बालोतरा द्वारा *रक्तदान महादान* आभियान के अंतर्गत रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश बांठिया ने रक्तदान महादान की महता बताते हुए राष्ट्रीय स्तर पर महावीर इंटरनेशनल के गोल्डन जुबिली वर्ष में विभिन्न क्षेत्रों में केंद्रो के माध्यम से अधिक से अधिक रक्त दान अभियान के अंतर्गत बालोतरा केंद्र द्वारा रक्तदान शिविर के लिए बधाई दी। केंद्र चेयर मैन धर्मेश चोपड़ा ने बताया कि बालोतरा में जिला राजकीय नाहटा चिकित्सालय में स्थापित ब्लड बैंक के माध्यम से रक्त कोश मित्र मंडल सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में में उक्त शिविर चलाया गया एवं जरूरतमंद लोगों को रक्तदान किया गया । जरूरत मंद परिवार को भूपेंद्र प्रजापति ने रक्तदान देकर जीवन प्रदान किया ,इस अवसर पर रिजनल सचिव महेंद्र चोपड़ा , संगठन मंत्री हीरालाल प्रजापति, रक्त कोष मित्र मंडल सेवा संस्थान के रमजान भाई चिकित्सक डॉ खेताराम जी एवं ब्लड बैंक के स्टाफ ने सेवा प्रदान की । रक्तदान करने वाले रक्त दान दाताओं को महावीर इंटरनेशनल द्वारा पुरस्कार किया जाएगा।