देशधर्मब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़हरियाणा
रोटरी क्लब सदस्यों ने रोटरी सिलाई सैंटर की बहनों से रक्षासूत्र बंधवाकर मनाया रक्षाबंधन का पर्व

(सतीश कुमार शर्मा)
नारनौल 18 अगस्त
रक्षाबंधन पर्व की पूर्व संध्या पर साध्वी बहन मिश्री देवी आश्रम में रोटरी क्लब द्वारा संचालित रोटरी सिलाई सैंटर पर रक्षाबंधन पर्व का आयोजन किया गया। रोटरी क्लब नारनौल सिटी व रोटरी बेलाज क्लब के सदस्यों ने सिलाई सैंटर की शिक्षिका व सिलाई सीखने वाली बहनों से रक्षा सूत्र बंधवा कर राखी का त्योंहार मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साध्वी बहन मिश्री देवी आश्रम के प्रधान अजीत जैन तथा प्रायोजक रोटरियन पवन यादव एवं मुकेश यादव के सानिध्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
*रोटरी क्लब प्रधान विनोद चौधरी ने कहा कि क्लब द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने हेतु पिछले करीब 3 वर्षों से इस सिलाई सैंटर का संचालन किया जा रहा है। जहां पर इच्छुक महिलाएं सिलाई सीखकर आत्मनिर्भर बन सकती हैं और आज के दिन हमारा रक्षाबंधन जैसा पारंपरिक त्योहार हमारी इन बहनों के साथ मनाना हम सभी के लिए गौरव की बात है। बेलाज क्लब की प्रधान प्रियंका संघी ने कहा कि रक्षाबंधन पर हर भाई अपनी बहनों की रक्षा के लिए वचन देता है और बहने अपने भाई की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करती हैं। आज यहां सिलाई सैंटर के माध्यम से सभी बहनों को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प रोटरी परिवार ने लिया है। जिससे अधिक से अधिक माताएं बहने सिलाई सीखकर स्वरोजगार की ओर अग्रसर हो और आत्मनिर्भर बन सकें। रोटरी क्लब की प्रोजेक्ट प्रायोजक पवन यादव व मुकेश यादव को पटका पहनाकर सम्मानित किया गया।*
इस अवसर पर विनोद चौधरी, राजकुमार चौधरी, एडवोकेट राजकुमार यादव, हितेंद्र शर्मा, विजय जिंदल, नरेश गोगिया, सीए विकास अग्रवाल, पवन यादव, दिनेश भार्गव, पवन गुप्ता, संदीप नूनीवाला, पूनम चौधरी, मुकेश कुमारी, बबीता गुप्ता आदि उपस्थित रहे।