ब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़हरियाणा

सर्वोच्च न्यायालय के संविधान विरोधी फैसले पर विभिन्न संगठनों ने 21 अगस्त को विरोध प्रदर्शन में भाग लेने की एससी समाज से की अपील 

 

(सतीश कुमार)

नारनौल 18 अगस्त

 

सर्वोच्च न्यायालय के संविधान विरोधी फैसले पर 21 अगस्त को शांतिपूर्ण प्रदर्शन की तैयारियों को लेकर महेंद्रगढ़ जिले के अनुसूचित जाति समाज की सभी संस्थाओं की एक महत्त्वपूर्ण बैठक का आयोजन के अंबेडकर भवन, मालवीय नगर, नारनौल रविवार को किया गया । बैठक की अध्यक्षता को-आर्डिनेटर हरिसिंह बड़कोदिया द्वारा की गई । बड़कोदिया ने बताया कि वर्तमान सरकार द्वारा संविधान प्रदत्त आरक्षण को ख़त्म करने की साजिश से समस्त अनुसूचित जाति समाज खफ़ा है जिसको लेकर पूरे भारत मे 21 अगस्त को विरोध प्रदर्शन की अज्ञात कॉल से देश के सभी अनुसूचित जाति संगठन सक्रिय रूप से सरकार के आरक्षण खत्म करने के असंवैधानिक मंसूबो के खिलाफ़ प्रदर्शन करने के लिए लामबंद हुए हैं और अपील की गई कि इस प्रदर्शन में अपने हक अधिकारों की सुरक्षा के लिए अधिक से अधिक संख्या में भाग लें। बैठक का मंच संचालन करते हुए समिति के महासचिव एवं कबीर सामाजिक उत्थान संस्था दिल्ली के प्रमुख सलाहकार बिरदीचंद गोठवाल ने बताया कि संविधान प्रदत्त आरक्षण आर्थिक आधार पर नहीं है, बल्कि जातीय, असमानता और छुआछूत की वजह से है। हरियाणा अनुसूचित जाति/जनजाति कर्मचारी कल्याण संघ के पूर्व प्रधान जयनारायण व प्रधान राजपाल गौरा, अखिल भारतीय आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष लालाराम नाहर, समिति के प्रधान चन्दन सिंह जालवान, हरियाणा आवाज फाउंडेशन के उपाध्यक्ष डॉ शिवताज सिंह, महल अनुसूचित जाति विकास मंच के महासचिव जयसिंह नारनौलिया, अंबेडकर जन जाग्रति मंच के प्रधान जसवंत भाटी, हरियाणा प्रदेश चमार महासभा, रिटायर्ड कर्मचारी संघ के प्रधान पूर्ण चंद, पूर्व प्राचार्य मान सिंह नूनीवाल, खण्ड प्रधान ओपी दायमा, जगदीश प्रसाद, एडवोकेट विरेंद्र व हिमांशु, पीएल चवन आदि ने बताया कि इस बाबत खंड व गांव स्तर पर कमेटियों का गठन कर दिया गया है और सभी युद्ध स्तर पर गाँव-गाँव जाकर सम्पर्क कर रहे हैं । यह भी बताया कि हमारा यह संघर्ष किसी भी जाति या समुदाय विशेष के खिलाफ न होकर सरकार की असंवैधानिक सोच के खिलाफ है । 21 अगस्त को होने वाले विभिन्न कार्यो को लेकर सभी की जिम्मेदारी लगा दी गई है जिसमें सभी संगठनों से दो-दो पदाधिकारियों को लिया गया है । 21 अगस्त का विरोध प्रदर्शन हमारा अन्याय के खिलाफ़ शांतिपूर्ण तरीके से आवाज उठाने का मौलिक अधिकार है । समाज के अधिक से अधिक युवा, बुज़ुर्ग, माताएं व बहनें जोश व होश के साथ सुभाष पार्क से चलकर रोष प्रदर्शन करते हुए जिला उपायुक्त को महामहिम राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम आरक्षण में छेड़़छाड़ के संभावित फैसले, आरक्षण को 9वीं अनुसूची में शामिल करने, ईडब्ल्यूएस नीति में आरक्षण लागू करने, भर्तियों में ठेकेदारी सिस्टम बंद करने कोलिजियम सिस्टम बंद करने, भारतीय न्यायायिक आयोग का गठन करने आदि मांगों को लेकर ज्ञापन देंगे । बैठक में अनुसूचित जाति समाज की विभिन्न संस्थाओं से सम्बंध रखने वाले बलबीर सिंह बबेरवाल, सतीश धानिया, लेखराम, शिंभूदयाल, रामचंद्र ग्रोवर, भानी सहाय, अत्तरसिंह खींची, धर्मवीर कटारिया, डॉ राजपाल, सुरेंद्र अंबेडकर, रोहताश बबेरवाल, रामकुमार डहनवाल, हरिराम महारानियां, अशोक कुमार, रमेश चंद, सुमेर सिंह गोठवाल, विक्रम मांडैया, मैनपाल महायच आदि रहे ।

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button