ब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़हरियाणा

मुण्डन करवाकर बारिश में एन.एच.एम. कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन 

 

 

नारनौल 12 अगस्त (सतीश कुमार शर्मा)

 

एन.एच.एम. कर्मचारियों द्वारा प्रातः 09:00 बजे ही धरना स्थल पर मुण्डन करवाना शुरू कर दिया गया। मुण्डन करवाने वाले में जिला अध्यक्ष डा० पुष्पेन्द्र, जिला संयोजक संदीप यादव, राज्य कार्यकारिणी सदस्य हरकेश, डा० चन्द्रशेखर, महेश यादव, धर्मेन्द्र वर्मा, देवदत्त, विरेन्द्र यादव, टीका बहादुर, ऋषीपाल गोठवाल, वेदप्रकाश, इन्द्रजीत, दिनेश शर्मा, दिनेश यादव इत्यादि शामिल थे। मुण्डन करवाने के बाद भारी बारिश में सैंकड़ो की संख्या में महिलाएं एवं पुरूष एन. एच.एम. कर्मचारी उपायुक्त निवास के सामने से महावीर चौक होते हुये बस स्टैण्ड पहुंचे तथा बस स्टैण्ड के गेट के बाहर घेरा डालकर लगभग आधा घण्टा सरकार विरोधी नारेबाजी करते रहे, इस दौरान सड़क के दोनो तरफ वाहनों का लम्बा जाम लग गया। बस स्टैण्ड पर प्रदर्शन करने उपरान्त वापिस नारेबाजी करते हुये महावीर चौक पहुंचे और यहां चारो तरफ घेरा बनाकर नारेबाजी की। प्रदर्शन की अध्यक्षता कर रहे डा० पुष्पेन्द्र ने बताया कि आज एन.एच.एम. कर्मचारियों की हड़ताल को 18 दिन हो चुके हैं, लेकिन सरकार अभी भी सोई हुई है. अभी तक स्वास्थ्य मन्त्री अथवा मुख्यमन्त्री द्वारा एन.एच.एम. कर्मचारियों से बातचीत करना भी आवश्यक नही समझा है। हड़ताल के कारण आमजन को हो रही परेशानी के कारण केवल और केवल सरकार जिम्मेदार है। प्रदेश में आज लगभग 17000 कर्मचारी आन्दोलनरत हैं, यदि सरकार द्वारा हमारी मांगो को जल्द ही पूर्ण नही किया जाता है तो आन्दोलन को और तेज करते हुये चलो गाँव की और अभियान चलायेगें तथा गाँव गाँव जाकर नुकड़ सभाओं के माध्यम से सरकार द्वारा एन.एच.एम. कर्मचारियों के साथ किये जा रहे सौतेल व्यवहार के बारे आमजन को बतायेगें। राज्य कार्यकारिणी सदस्य हरकेश ने कहा कि जैसे-जैसे आन्दोलन के दिन बढ़ते जा रहे हैं वैसे-वैसे आन्दोलन को उग्र रूप दिया जायेगा, जैसे हम आज हमारे आन्दोलन के 18 वे दिन बस स्टैण्ड तथा महाबीर चौक जनता को हमारी समस्या सुनाने आयें हैं। इसी प्रकार प्रतिदिन जनता के भिन्न-भिन्न मंचो पर हम अपनी मांगो को उठाते रहेगें क्योंकि सरकार बिल्कुल अंधी व बहरी हो चुकी है। जब सरकार आंख मिचौली करती है तो उसका ईलाज जनता जनार्दन के पास ही होता है। इसलिये हम जनता जनार्दन के सम्मुख अपील भी करते हैं कि आप अपने जन प्रतिनिधियों के माध्यम से सरकार तक हमारी पंहुचायें कि प्रदेश कि बेटियां सड़को पर है और इनकी मांगो को जल्द से जल्द पुर्ण करें। स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला संयोजक सन्दीप यादव, जिला मन्त्री विनोद राव, दिलबाग सिंह, महेश यादव, लाजवन्ती, प्रमिला, कमलेश, सरजीत सिवाच, सन्तोष वर्मा इत्यादि ने भी सम्बोधित किया और सरकार से मांग की गई कि सरकार आन्दोलनरत कर्मचारियों से तुरन्त बात करके समस्या का निदान करें। मुख्य मांगे 1. एनएचएम कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग का लाभ प्रदान करने की सैधांतिक मंजूरी 2 नवम्बर 2021 सरकार द्वारा प्रदान दी गई है। अतः जल्द से जल्द कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग का लाभ प्रदान करवाया जाए। 2. वर्ष 2017 से 2022 तक एन.एच.एम. कर्मचारियों द्वारा किये गये आन्दोलन / हडताल की अवधि का वेतन डयूटी अवधि मानते हुए स्वास्थ्य विभाग के अन्य संगठनो की भांति वेतन जारी किया जाए। 3. एनएचएम कर्मचारियों को नियमित किया जाये, जब तक नियमित नही किया जाता तब तक ग्रेच्युटी, अर्जित अवकाश, एल.टी.सी., अनुकम्पा सहायता. हरियाणा सिविल सर्विस 2016 को लागू करते हुये सेवा सुरक्षा प्रदान की जाये। 4. एनएचएम कर्मचारियों ? कैसलैस मेडिकल सुविधा का लाभ प्रदान किया जाये। 5. एनएचएम कर्मचारियों की स्थानांतरण निति लागू की जाये। 6. सर्विस बायलाज मे कुछ कैटैगरियों की वेतन विसंगती दूर नही की गई है उनकी वेतन विसगती दूर की जाये। 7. 108 कन्ट्रोल रूम आपरेटर की डयुटी पंचकुला स्थित डायल 112 में लगाई गई है अनुरोध है कि सभी जिलो के आपरेटर की डयुटी उनके स्थानीय जिले में ही लगाई जाये। 8. एनएचएम में कार्यरत एएनएम, स्टाफ नर्स एंव अन्य पैरामैडिकल स्टाफ को वर्दी भत्ता प्रदान किया जाये।

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button