ब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़राजनीतिराज्यहरियाणा
प्रदेश मे सत्ता परिवर्तन निश्चित! सरपंच अतेंद्र यादव
प्रभारी दिनेश ठेकेदार का किया भव्य स्वागत

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा
नारनौल! नारनौल विधानसभा क्षेत्र से वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओर सरपंच ऐसोसोयेशन के प्रधान व टिकट के प्रबल दावेदार सरपंच अतेंद्र यादव ने आज नारनौल विधानसभा प्रभारी दिनेश ठेकेदार का जोरदार स्वागत किया ओर उनको विश्वास दिलाया की नारनौल क्षेत्र मे कांग्रेस मजबूत है ओर आने वाले चुनाव मे यह सीट कांग्रेस के खाते मे जाएगी! उन्होंने कहा कि नारनौल क्षेत्र मे सभी कांग्रेस कार्यकर्ता एकजुट है ओर कांग्रेस पार्टी के लिए घर घर प्रचार कर रहे है! दिनेश ठेकेदार ने सरपंच अतेंद्र यादव की पीठ थपथपाते हुए कहा कि वो पार्टी के विस्तार के लिए मजबूती से कार्यक्रम करें! सरपंच अतेंद्र यादव ने कहा कि प्रदेश मे सत्ता परिवर्तन निश्चित है ओर कांग्रेस पार्टी कम से कम 80 सीटें हासिल करेगी! उन्होंने कहा कि प्रदेश कि जनता पूरी तरह से कांग्रेस के साथ है! इस मोके पर उनके साथ सह प्रभारी अनिल चौधरी, भूपेंद्र खटाना, रमेश धनखड़, जस्सू पहलवान ओर प्रवीण यादव मौजूद थे!