ब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़शिक्षाहरियाणा

कुतबापुर में जल चौपाल व एक दिवसीय क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित 

जल संरक्षण के साथ शुद्ध पेयजल प्राप्ति एक गंभीर चुनौती : इंद्रजीत 

 

सतीश कुमार (नारनौल)

 

नारनौल, 6 अगस्त। जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ओर से आज गांव कुतबापुर में सरपंच मनोज कुमारी की अध्यक्षता में जल चौपाल का आयोजन कर ग्राम जल एवं सीवरेज समिति सदस्यों को एक दिवसीय क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण दिया।

विभाग की ओर से नारनौल खंड संसाधन संयोजक इंद्रजीत ने बताया कि आज के समय में कुछ लोगों की नासमझी के कारण जल संरक्षण के साथ शुद्ध पेयजल प्राप्ति एक गंभीर चुनौती बन गया है। सरकार के साथ-साथ सामाजिक संगठनों द्वारा भी इस दिशा में जनजागृति कार्यक्रम किए जा रहे हैं लेकिन फिर भी बहुत से लोग जल स्त्रोतों के पास गंदगी डालकर जल संरक्षण में रुकावट व जल को दूषित करते है। इसके अतिरिक्त बहुत से उपभोक्ताओं के नल गन्दी नालियों में होते हैं और बहुत से नलों पर टूंटी भी नहीं लगाते। ऐसे व्यक्ति मुश्किल से मिलने वाले पेयजल को बर्बाद करने के साथ-साथ जल को दूषित करते हैं क्योंकि ऐसे पेयजल कनेक्शनों में नालियों का दूषित पानी जाने के कारण डायरिया जैसी जल जनित बीमारियों का कारण बनता है। उन्होंने कहा कि ग्राम जल एवं सीवरेज समितियों को अपने गठन, शक्ति, उद्देश्य व अधिकारों को समझ कर इस दिशा में गंभीरता से कार्य करने की आवश्यकता है तभी सरकार का सभी उपभोक्ताओं को स्वच्छ पेयजल देने का लक्ष्य पूरा हो पाएगा। विभाग की जल जीवन मिशन योजना को सफल बनाने में ग्राम जल एवं सीवरेज समिति के साथ-साथ सभी की भागीदारी जरूरी है। इसलिए सभी की जागरूकता से ही जल जीवन मिशन अभियान सफल होगा। इसके अतरिक्त पेयजल से संबंधित समस्या के लिए उपभोक्ता विभाग के टोल फ्री नंबर 18001805678 पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। इस अभियान की सफलता के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत से एक पंप आपरेट को नल जल मित्र का प्रशिक्षण देने के साथ-साथ स्वयं सहायता समूह को सशक्त बनाने के उद्देश्य से स्वयं सहायता समूह की सदस्य को भी ग्राम जल एवं सीवरेज समिति में शामिल किया जा रहा है। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से लैब सहायक विकास ने पेयजल की जांच की जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत या विभाग द्वारा उपलब्ध करवाए जा रहे सार्वजनिक पेयजल की जांच जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की लैब में फ्री में करवा सकते है।

प्रशिक्षण के बाद समिति सदस्यों को प्रमाण पत्र दिए गए। उपस्थित सभी सदस्यों ने जल संरक्षण की शपथ ली।

 

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button