देशधर्मब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनमहेंद्रगढ़हरियाणा
रोटरी क्लब नारनौल व बेलाज क्लब ने किया तीज महोत्सव का आयोजन

नारनौल 5 अगस्त (सतीश कुमार)
रोटरी क्लब नारनौल सिटी एवं बेलाज क्लब द्वारा रविवार सांय तीज महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी सदस्यों ने हिस्सा लेकर पतंगबाजी, झूले व गेम्स का आनंद उठाया। कार्यक्रम की शुरूआत में क्लब की आमसभा की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता क्लब के पूर्व प्रधान व रीजनल चेयर एडमिन एडवोकेट राजकुमार यादव ने की तथा जोन के असिस्टेंट गवर्नर हितेन्द्र शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
*क्लब के पूर्व प्रधान व जोनल चेयर प्रवीण संघी ने क्लब द्वारा चलाए जा रहे रोटरी रसोई, मोक्ष वाहन, वाटर हट, शौचालय, डायलिसिस सैंटर इत्यादि जैसे विभिन्न स्थायी प्रोजेक्टस की जानकारी सभी क्लब सदस्यों को दी तथा क्लब प्रधान विनोद चौधरी ने रोटरी नववर्ष में अब तक किए गए जनहित कार्यों से सदस्यों को अवगत करवाया*
इसके उपरांत पूर्व प्रधान हितेश वर्मा, संजय गर्ग, पवन यादव, दिनेश सांखला, सर्वेश शांडिल्य, संदीप नूनीवाला आदि सभी सदस्यों ने अपने अपने सुझाव व प्रस्ताव भी सांझा किए। प्रधान विनोद चौधरी ने सभी सुझाव जानने के बाद कहा कि क्लब हित के सभी सुझावों को बमल में लाने का प्रयास अवश्य किया जाएगा।
इसके उपरांत महिलाओं ने मेहंदी लगवाकर, झूले झूलकर तथा विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में महोत्सव मनाया। खेल प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के समापन पर क्लब सचिव राजकुमार चौधरी ने कार्यक्रम में पधार कर आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।