ब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़हरियाणा
समाजसेविका एवं आर्योपदेशिका डॉ कृष्णा आर्या ने ग्राम छापड़ा सलीमपुर में आर्योत्सव में सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन एवं नशामुक्ति का सन्देश दिया।

नारनौल 30 जूलाई (सतीश कुमार)
आर्य समाज छापड़ा सलीमपुर के दो दिवसीय आर्य उत्सव के समापन अवसर पर श्रीमती आर्या ने स्त्री सशक्तिकरण गीत माता बहनों मानो कहना देश जगाना है आर्य बनाना है के माध्यम से महिलाओं को आगे बढ़ने व सामाजिक कुरीतियों के उनमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही। उन्होंने उपस्थित मातृशक्ति से बेटियों को बचाने, आगे बढ़ाने व खूब पढ़ाने की बात करते हुए उन्हें एक उपयुक्त व उचित वातावरण उपलब्ध करवाने व सामाजिक कुरीतियों के जाल से मुक्त करने की बात कही। इस अवसर पर उपस्थित पूर्व खनन अधिकारी वासुदेव आर्य ने नौजवानों को ऐतिहासिक उदाहरणों के माध्यम से राष्ट्र रक्षा व नशा मुक्ति की प्रेरणा दी। ममाज टीम सदस्य डॉ कृष्णा आर्या ने इस अवसर पर मिशन महेन्द्रगढ़ अपना जल टीम की तरफ से ग्रामीणों को पौधे भेंट किये और सभी से एक पेड़ माँ के नाम लगाने का आह्वान किया। इस अवसर पर उनके साथ स्वामी हंसानंद मुनि, प्रेमराज आर्य, वासुदेव यादव, रामेश्वर पहलवान, रामानंद लक्ष्मीवास, रामोतार पुरुषार्थी, रामकृष्ण शास्त्री, ममाज ओमप्रकाश खनगवाल के साथ क्षेत्र के अनेक आर्य समाजी लोग, साधू, संत उपस्थित रहे।