
ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग बालोतरा
श्री वर्धमान जैन स्थानकवासी संस्थान द्वारा दीक्षार्थी सुश्री जया हुंडिया दीक्षार्थी सुश्री पायल रायसोनी का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। तेरापंथ सभागार में आयोजित अभिनंदन समारोह में संघ मंत्री ओमप्रकाश बांठिया ने पूज्य ज्ञानगच्छाधीपति श्रुतधर श्री प्रकाश चन्द्र जी महाराज साहब के मंगल सानिध्य 7 जुलाई को जैन भगवती दीक्षा अंगीकार करने वाली मुमुक्षु बहन जया हुंडिया एवं मुमुक्षु बहन पायल रायसोनी के जीवन परिचय एवं वैराग्य युक्त संयम जीवन के संदर्भ में मंगल कामना व्यक्त की। दीक्षार्थी सुश्री जया हुंडिया एवम सुश्री पायल रायसोनी ने कहा कि वे परिवार से संस्कारों के सहित ज्ञान दर्शन चरित्र की आराधना के लिए गुरु चरणों में समर्पित होकर संयम जीवन के माध्यम से आत्म कल्याण के लक्ष्य एवं प्राणी पत्र की प्रति मंगल भाव के साथ जिन शासन ने समर्पित होने जा रही हैं। समारोह में में नगर परिषद सभापति सुमित्रा जैन , तेरापन्थ सभा अध्यक्ष महेंद्र वेद ,ओसवाल समाज अध्यक्ष शांतिलाल डागा ,तपागछ संघ अध्यक्ष गणपत चंद पटवारी ,खरतरगच्छ संघ अध्यक्ष अमृतलाल सिंघवी, महिला मंडल , श्री वर्धमान आदर्श विद्या मंदिर, महावीर युवक संघ, कन्या मंडल, किशोर मंडल, ज्ञानशाला,जैन नवयुवक मंडल सहित संस्थानों ने मंगल भावना व्यक्त करते हुए अभिनंदन किया। मुमुक्षु के संयम जीवन की प्रति मंगल भावना व्यक्त करते हुए समिति संयोजक शांतिलाल अन्याव कहा कि बालोतरा स्थानकवासी संघ में अब तक 100 से अधिक दीक्षा होने के साथ ही एवं 7 जुलाई को भी बालोतरा की इन दो दीक्षा बहनों के साथ अन्य दीक्षाएं होने के सन्दर्भ में मंगल कामना के साथ कार्य व्यवस्था की जानकारी दी। समारोह में मदनराज चोपड़ा, खीमराज भंडारी ,संपूर्ण देवी चोपड़ा, कमला देवी ओसवाल के साथ ही दीक्षार्थी परिवार से गौतम चंद्र श्री श्रीमाल,अशोक कुमार रायसोनी, देवांशी हुंडिया, रिचा राय सिद्धार्थ रायसोनी ने मंगल भावना व्यक्त की। समारोह में दीक्षार्थी सुश्री जया हुंडिया, सुश्री पायल रायसोनी का सभी संस्थानों द्वारा सम्मान करते हुए अभिनंदन पत्र प्रदान किया गया , अभिनंदन पत्र का वाचन सह मंत्री जसराज तातेड ने किया । कार्यक्रम में वीर दादा जी मोतीलाल हुंडिया, सोहनी देवी हुंडिया ,मूलचंद राय सोनी ,शांति देवी रायसोनी ,वीर पिता माता जितेंद्र हुंडिया ,सुमन देवी हुंडिया, गौतम चंद रायसोनी एवं श्रीमती संतोष देवी राय सोनी का समाज की ओर से साफा , चुन्दरी, माल्यार्पण कर एवम संस्थाओं द्वारा भी सम्मान किया गया। समारोह में पूर्व नगर परिषद सभापति पारसमल भंडारी, प्रभा सिंघवी, भेरूलाल सालेचा, पारसमल गोगड, लूनचंद चोपडा, गणपत बांठिया, लूनचंद सालेचा, गौतम मधुर सहित गणमान्य लोगों, श्रावक श्राविकाओं ने भाग लिया, समारोह के पश्चात आदेश्वर भवन में साधर्मी वात्सल्य लाभार्थी श्रीमती मंजुलादेवी पारसमल जी गोगड़, नगराज जसवंत, राहुल, सिद्धार्थ ,गोगड़ परिवार (हीरामणी ग्रुप) द्धारा दीक्षार्थी बहिनो का सम्मान किया गया।

Subscribe to my channel


