अपराधबीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

बीकानेर मै खुले आम हर 400 मीटर के बाद जगह जगह सट्टे की बुकिंग को रोकने मै नाकाम पुलिस,

बीकानेर से डॉ राम दयाल भाटी की रिपोर्ट

 

बीकानेर मै खुले आम हर 400 मीटर के बाद जगह जगह सट्टे की बुकिंग को रोकने मै नाकाम पुलिस,, पुलिस अगर गंभीरता से अमल करें तो रुक सकता है ये सट्टे का अवैध काम भदौरिया ने सम्भावना जताई की हर सट्टा बुकिंग सेंटर की सम्बंधित पुलिस थाने की पुलिस को भली भांति है जानकारी है,, आज जब सुचना आ रही कल से नये क़ानून लागु हो रहे है जिनका टीम सावधान इण्डिया 077 के अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष,, जिला स्तरीय शांति समिति सदस्य राज, पुलिस तथा सी, एल, जी, सदस्य तथा प्रदेश अध्यक्ष भ्रस्टाचार निरोधक ब्यूरो राजस्थान ने आज बीकानेर पुलिस महानिदेशक श्री ओम प्रकाश तथा पुलिस अधीक्षक महोदया तेजश्वनी गौतम को पत्र लिखकर आग्रह किया है की बीकानेर शहर पुरे राजस्थान मै सट्टे का हब बन चूका है इस बात से भी इनकार नही किया जा सकता की फलोदी सट्टा बाजार के बाद पुरे राज्य मै बीकानेर दुशरे नंबर पर आता है जो शहर के लिए शर्मनाक बात है ओर पुलिस की कार्यप्रणाली को धूमिल हो रही है भदौरिया ने पुलिस पर किसी भी प्रकार का आरोप नही लगाते हुए इस बात का भी पुलिस के आलाधिकारी आदि को लिखा है की बिना पुलिस की डाइरेक्ट इंडाइरेक्ट मिली भगत के हर 400 मीटर पर चाय के थड़ी गाड़ी,,कई जगह ऑटो के अंदर सडक के किनारे लगा कर सट्टा बुकिंग भी करते देखें गए है कई प्रकार के बूथ,आदि पर ये आवेध सट्टे का कार्य हो रहा है जिसका दुखद परिणाम यह है की गरीब मजदूरी करने वाले सट्टे के खेल से एक दिन मै अपनी लालची सोच के कारण भारी रकम जितने का सपना लेते हुए दिन भर की आधी कमाई रोजाना सट्टे पर लगाते है काफी युवा पीढ़ी के लोग कर्जा करके सट्टे की आदत को मजबूर हो जाते है बाद मै यही सट्टा खेलने का नशा युवा पीढ़ी को आत्म हत्या जैसे कदम उठा लेते है काफी संख्या मै सट्टे के आदि लोगों ने आत्म हत्या की भी है अतः भदौरिया ने मांग की है की इस सट्टे के आवेध कारोबार को रोकने के लिए,, एक विषेस पुलिस यूनिट का गठन किया जावे जिसका सीधा सीधा कंट्रोल आई जी साहब के हाथ मै हो तथा ख़ुफ़िया तंत्र भी इसी सेल का हो जो सब गोपनीय रूप से कार्य करें,,,

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Related Articles

Back to top button