धनघटा थाना क्षेत्र के डिहवा चौराहे पर दुकान के सामने युवक की मिली लाश

राणा प्रताप राय
ब्यूरो चीफ
बस्ती टाइम्स
संत कबीर नगर
जनपद संत कबीर नगर के धनघटा थाना क्षेत्र अंतर्गत डिहवा चौराहे पर शुक्रवार को सुबह एक 35 वर्षीय युवक की लाश कस्बा वासियों को दिखाई दिया। जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस चौकी लोहरैया बाजार को दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार धनघटा थाना क्षेत्र के रामपुर दक्षिणी ग्राम सभा के तिलहा गांव निवासी दीपक यादव पुत्र राजबली यादव बैंगलोर में मजदूरी का काम करता था। बीते 18 दिसंबर को दीपक बैंगलोर से घर के लिए निकला था। लेकिन वह घर नहीं पहुंचा और रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। जब इस घटना की जानकारी परिजनों को मिले तो परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल हो गया। दीपक की पत्नी संजू की हालत नाजुक बनी हुई है। उसके पास तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। दीपक मजदूरी करके अपने परिवार का गुजर-बसर करता था। इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। दीपक का बड़ा बेटा दिव्यांश 8 वर्ष का है तो वहीं पर शिवा 6 वर्ष तथा शिव 2 वर्ष का है। इन मासूमों के सर से पिता का साया उठ गया। जिसके कारण उनके जीवन में अंधेरा सा छा गया है। इस परिवार का गुजर-बसर कैसे होगा बहुत बड़ा सवाल है। खबर लिखे जाने तक पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई थी।

Subscribe to my channel


