
लोकेशन=देवेंद्रनगर
रिपोर्टर=सुधीर अग्रवाल
वैश्य महासम्मेलन द्वारा
वार्षिक कैलेंडर का किया गया विमोचन प्रत्येक माह की 1 तारीख को वैश्य मिलन समारोह होना निश्चित हुआ है साथ ही पहला नववर्ष वैश्य मिलन का कार्यक्रम 8 .1.2023 को दोपहर 12:00 से 3:00 बजे के मध्य श्री राम मंदिर में स्वरुचि भोज के साथ वैश्य मिलन के कार्यक्रम और आगामी रूपरेखा के साथ नगर के अंदर वैश्य महासम्मेलन द्वारा नगर द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता देना सुनिश्चित हुआ साथ ही वैश्य महासम्मेलन की उद्देश्य की जानकारी से वैश्य जनों को परिचित कराना इस पर जोर दिया गया

Subscribe to my channel


