*बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान* के अंतर्गत बेटी के जन्म पर अस्पताल में ही केक काटकर उसका स्वागत किया जाता है।
स्थानीय अग्रवाल नर्सिंग होम में अनोखी परंपरा का पालन किया जाता है।

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा
अनोखी पहल*
नारनौल राष्ट्रीय प्रसार (अमित कुमार यादव)÷ अस्पताल में हर पैदा होने वाली कन्या के स्वागत में उसके जन्म का जश्न सभी डॉक्टर, स्टाफ और बच्ची के परिजन केक काटकर करते हैं।
इस अवसर पर आज नगर परिषद प्रधान श्रीमती कमलेश सैनी भी उपस्थित रहीं।
अस्पताल की इस पहल का उन्होंने स्वागत करते हुए कहा कि यह एक अनुकरणीय परंपरा है क्योंकि अभी भी समाज के कई हिस्सों में बेटियों को बोझ ही समझा जाता है, ऐसे में अस्पताल की ओर से ऐसे अवसर पर खुशी मनाना समाज मे एक सकारात्मक संदेश देता है।
अस्पताल की ओर से इस अवसर पर बच्ची का पहला फोटो भी परिजनों को उपहार स्वरूप दिया जाता है इस आशीर्वाद के साथ कि उस बेटी में माँ सरस्वती, माँ लक्ष्मी और माँ दुर्गा का वास रहे।
जहाँ एक ओर बेटी जन्म पर केक काटा जाता है वहीं पुत्र के जन्म पर परिजनों की एक फलदार वृक्ष का पौधा दिया जाता है।
पर्यावरण संरक्षण के साथ बालक को पेड़ की भांति फलदायक और आश्रयदाता होने में सक्षम होने का आशीर्वाद भी दिया जाता है।
आज नगरपालिका प्रधान की उपस्थिति में दो बालिकाओं के लिए केक काटा गया और एक बालक के पिता को पेड़ भेंट किया गया।
इस अवसर पर डॉ चितरंजन मित्तल, डॉ विदुषी शर्मा, डॉ लावण्य शर्मा एवं हितेंद्र मित्तल भी उपस्थित थे।
मरीजो के परिजनों ने भी अस्पताल प्रशासन और श्रीमती कमलेश सैनी जी का आभार व्यक्त किया।
Subscribe to my channel


