ब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़शिक्षाहरियाणा
राजकीय महाविद्यालय नारनौल में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया
लोकतंत्र की सुरक्षा , स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान से संभव है डॉ पूर्ण प्रभा

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा
*नारनौल टुडे न्यूज़*
राजकीय महाविद्यालय के यूथ रेडक्रॉस के सानिध्य में और जिला उपायुक्त मोनिका गुप्ता के दिशानिर्देश में व प्राचार्य डॉ पूर्ण प्रभा की अध्यक्षता में महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। प्राचार्य डॉ पूर्ण प्रभा ने विधार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतन्त्र के महापर्व में अपनी सहभागिता करते हुए लोकसभा निर्वाचन-2024 में मतदान जरूर करने का आह्वान किया है। सभी विधार्थी स्वयं और अपने परिवार सदस्यों सहित मतदान केन्द्र पर पहुँचकर निर्भीक होकर मतदान कर भारतीय लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभायें।
*उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की सुरक्षा स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान से संभव है। युथ रेड नोडल अधिकारी डॉ चंद्र मोहन ने बताया कि मतदाता ही समृद्ध भारत की समृद्ध लोकतांत्रिक परम्पराओं के संवाहक हैं। मतदाताओं की सक्रिय सहभागिता से ही हमारा लोकतंत्र परिष्कृत और समृद्ध बनता है। मतदान से लोकतांत्रिक परम्परा को अधिक समृद्ध बनाने, संवैधानिक कर्तव्य निभाने का एक और अवसर मिला है इस अवसर का हमें मिल कर फायदा उठा सकते हैं।*
महिला प्रकोष्ठ की नोडल अधिकारी डॉ पलक ने बताया कि लोकतंत्र में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन प्रक्रिया एक महत्वपूर्ण सोपान है। उन्होंने सभी विधार्थियों से स्वतंत्र और निर्भय होकर मतदान अवश्य करने की अपील की है। महाविद्यालय कुलसचिव डॉ सत्य पाल सुलोदिया ने बताया कि वोट के अधिकार का इस्तेमाल कर हमें अपनी पसंद का नेता चुनने का जो हक लोकतंत्र में मिला है, उसका हमें सही तरीके से सोच-विचार कर व तमाम पहलुओं को ध्यान में रखते हुए इस्तेमाल करना चाहिए। सभी लोग अगर वोट डालेंगे तो अपनी पसंद का नेता और एक मजबूत सरकार भी चुन सकेंगे। वोट डालने की जिम्मेदारी निभाकर हम सब बेहतर समाज निर्माण और विकास में भागीदार भी बन सकते हैं।
*इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सीनियर प्रोफेसर डॉ मुकेश यादव, सोनू जागलान, डॉ मनोज कनोजिया,डॉ गीता रानी, दिनेश कुमार और विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।*
Subscribe to my channel


