भाजपा द्वारा पूरे प्रदेश में चल रही जन आक्रोश यात्रा की आज तिजारा विधानसभा में दसवें दिन की शुरुआत माजरा महनीया से हुई

( संवाददाता दीपक शर्मा भिवाड़ी एनसीआर)
यात्रा के विधानसभा संयोजक हर्ष यादव ने बताया कि आज की यात्रा माजरा महनीया, भिंडूसी, रामनगर, गहनकर, मौसमपुर, गोठड़ा, ककराली, व तिजारा से निकली। दस दिवस तक चली जन आक्रोश यात्रा तिजारा विधानसभा का आज तिजारा में समापन हुआ। जगह जगह लोगो ने यात्रा का स्वागत किया व अपनी समस्या से अवगत कराया।
तिजारा क़स्बे में युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, किसान मोर्चा व एससी मोर्चा के साथ जन संपर्क किया व कांग्रेस के कुशासन के पत्रक बाँटे।
विधानसभा संयोजक हर्ष यादव ने अपने संबोधन में कहा कि राजस्थान की जनता जंगलराज, भ्रष्टचार, कुशासन की कांग्रेस सरकार से त्रस्त हैं। केंद्र सरकार की सभी योजनाएँ बिना किसी भेद भाव के सभी के लिये हैं। ये सरकार तुष्टिकरण की नीतियों पर चल रही हैं। हर्ष यादव ने यात्रा में सहयोग देने व यात्रा को सफल बनाने के लिये पूरे तिजारा क्षेत्रवासीयो व कार्यकर्ताओं का धन्यवाद वि आभार प्रकट किया।
रथ यात्रा में विधानसभा रथ यात्रा संयोजक हर्ष यादव सह संयोजक विक्रम यादव,पूर्व विधायक मामन सिंह, ज़िला महामंत्री उमेद भाया, युवा मोर्चा ज़िला अध्यक्ष अभय भिड़ूड़ी, मण्डल शाहबाद अध्यक्ष विनय पाल, मण्डल शाहबाद प्रभारी राधेश्याम यादव, मण्ड़ल अध्यक्ष तिजारा बने सिंह, मण्डल टपूकडा अध्यक्ष ओमबीर सिंह, मण्डल अध्यक्ष भिवाड़ी पवन सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष निरंजन सेन, किसान मोर्चा अध्यक्ष सतीश जांगिड, महिला मोर्चा अध्यक्षा सलोना यादव, जयप्रकाश प्रधान, राकेश यादव, चन्द्रशेखर यादव, रामेश्वर सैनी, अनिल बंसल, भोम सिंह, कंचन तिवाड़ी, शीला चौहान आदि साथ रहे।
सभी वक्ताओं ने चौपाल पर लोगो की समस्या सुनी व बीजेपी सरकार आने पर उनके समाधान की बात कही।
Subscribe to my channel


