उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिसंतकबीर नगर
धुरिया पर के पूर्व विधायक तथा बसपा नेता राजेंद्र सिंह उर्फ पहलवान सिंह भाजपा में हुए शामिल

राणा प्रताप राय
ब्यूरो चीफ बस्ती टाइम्स 24
संत कबीर नगर
जनपद गोरखपुर के विधानसभा क्षेत्र धुरियापार के पूर्व विधायक और बसपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र सिंह उर्फ पहलवान सिंह अपने सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। जनपद संत कबीर नगर के भैसही गांव निवासी तथा विकासखंड हैसर बाजार के पूर्व ब्लाक प्रमुख तथा जनपद गोरखपुर के विधानसभा क्षेत्र धुरियापार के पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह उर्फ पहलवान सिंह सोमवार को अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ बसपा पार्टी छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया। उनके साथ विधानसभा धनघटा के पूर्व बसपा प्रत्याशी संतोष बेलदार भी अपने समर्थकों के साथ बसपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए। भाजपा में शामिल करने के लिए हैसर बाजार धनघटा के नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नीलमणि तथा भाजपा जिला महामंत्री गणेश पांडे की अगुवाई में उक्त सभी लोगों ने बसपा छोड़ भाजपा में शामिल हुए। पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह और पहलवान सिंह के भाजपा में शामिल होने से लोकसभा क्षेत्र खलीलाबाद में भाजपा को एक बहुत बड़ा जन आधार वाला नेता मिल गया। पूर्व विधायक के भाजपा में शामिल होने से जहां एक तरफ भाजपा को मजबूती प्रदान हुई तो वहीं दूसरी तरफ बसपा को एक बड़ा झटका लगा। पूर्व विधायक के भाजपा में शामिल होने पर भाजपा जिला अध्यक्ष जगदंबा लाल श्रीवास्तव, सांसद प्रत्याशी प्रवीण निषाद, निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद, जिला उपाध्यक्ष अमर राय, मंडल अध्यक्ष दिलीप राय, नरेंद्र पांडे, राजू प्रसाद राणा, धर्मपाल पाल, विजय बहादुर सिंह, सच्चिदानंद निगम शाहिद तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक को भाजपा में शामिल होने पर बधाई दिया।

Subscribe to my channel


