पन्नाब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश

*नथ्थू राजा उर्फ नागेंद्र सिंह के रूप में हुई पहचान* *परिजनों ने जताई हत्या की आशंका*

लोकेशन=पन्ना

ब्यूरो चीफ=सुधीर अग्रवाल

 

*सलेहा* थाना सलेहा अन्तर्गत लमकुश निवासी नागेंद्र सिंह (नथ्थू राजा) पिता इन्द्रपाल सिंह उम्र 36 वर्ष 25 मार्च परीवा होली पर्व को दोपहर 12 बजे अपने निज निवास लमकुश से सुपर स्प्लेंडर मोटर साइकिल से निकले थे मिली जानकारी के अनुसार नथ्थू राजा को 3.4 बजे आस पास के क्षेत्र में देखा गया था 25 मार्च की रात्रि लगभग 9.30 बजे सिद्धांत नाथ निकटतम बिल्हा गांव में लगे बिजली के ट्रांसफार्मर के निकटतम खड़े दतुनहा निवासी लोधी समाज के एक व्यक्ति से समान्य बात चीत होना बताया गया इसके बाद नथ्थू राजा की कहीं भी जानकारी नहीं मिली परिजनों ने उनके मोबाइल फोन पर बात करने की कोशिश कि मगर फोन किसी ने रिसीव नहीं किया परिजनों ने खूब तलाश की मगर नथ्थू राजा का कोई पता नहीं चला तब 26 मार्च को लगभग 12 बजे परिजनों ने नथ्थू राजा की थाना सलेहा में गुमशुदगी की शिकायत की पुलिस ने जानकारी के बाद मोबाइल लोकेशन से प्राप्त कर 25, मार्च को 11.50 रात्रि तक

मोबाइल चालू होना बताया जिसका लोकेशन अशोनी टाबर बताया जा रहा था इसी दरमियान 28 मार्च को 10 बजे किसी लमकुश गांव के निकटतम ब्यक्ती ने परिजनों को मृतक नथ्थू राजा जानकारी दी सलेहा से पवई सड़क मुख्य मार्ग लमुकश मोड़ निकटतम राजा ढाबा एवं कर्ण सिंह ढाबा के बीच बनी मुख्य मार्ग की पुलिया के नीचे नत्थू राजा मृत अवस्था में लाश पाईं गईं हैं मृतक सहित मोटरसाइकिल भी पुलिया के नीचे पाईं गईं मृतक की सूचना मिलने पर सलेहा पुलिस सागर पुलिस एफएसएल डॉग स्क्वाड घटना स्थल पर विवेचना की जहां मृतक के घटना स्थल की विडियो फोटोग्राफी भी की गई क्षेत्र में इस खबर की सूचना मिलते ही हजारों की संख्या में जन शैलाब घटना स्थल पर देखा गया की अगर दुर्घटना हैं तो मृतक का पूरा शरीर पुलिया के अंदर कैसे पहुंचा केवल आधे पैर छोटी सी ढोला वाली पुलिया से बाहर निकले थे पूरा शरीर ढोला वाली पुलिया में अंदर था और मोबाइल पुलिया के ऊपरी हिस्से में रखा था जब मृतक नथ्थू राजा का शरीर पुलिस एफएसएल डॉग स्क्वाड थाना प्रभारी सलेहा ने जांच पड़ताल के बाद मृतक के शरीर को बाहर निकाला तो देखा गया की चेहरा एक दम काला था रंग लगाने जैसे प्रतीत हो रहा था और चेहरा एक दम कुचला था ओंठो चेहरे में पत्थर एवं अन्य किसी कठोर वस्तु से कुचला प्रतीत हो रहा था एवं एक आंख फूटी हुईं थीं मोटर साइकिल के पार्ट के कुछ हिस्से पुलिया के ऊपर टूटें पड़े थे तो मोटर साइकिल के पार्ट एवं मोबाइल का ऊपरी हिस्से में पाएं जाना सनसनी खेज मामला प्रतीत होता है एवं दुर्घटना अगर होती तो पुलिया के नीचे खेत में मृतक का शरीर पाया जाता पुलिया के नीचे जब की बेशरम झाड़ी लगी हुई है। पुलिया की गहराई लगभग दस फिट होगी की पुलिया के ढोला के अंदर मृतक का पूरा शरीर दुर्घटना में कैसे पहुंच सकता है यह संदिग्ध प्रतीत होता है और जब पुलिस ने मृतक के कपड़े उतारें तो कमर एवं पेट में ऊपर नील यानी चोट के नीशान थे हलाकी यह पुलिस की जांच में पता चलेगा की हत्या है या दुर्घटना मगर घटना स्थल पर पहुंचे परिजनों रिस्तेदारो एवं क्षेत्र के अन्य लोगो ने हत्या का संदेह जताया है मृतक के परिवार मे शोक का मातम है गांव श्रेत्र मे हड़कंप जैसा माहौल है दुर्घटना एवं हत्या यह क्षेत्र में चर्चा का विषय है परिजनों ने पूर्ण रूप से हत्या का संदेह जताया है देखना यह हैं पुलिस कब-तक इस मामले की गुत्थी सुलझा कर मामले का खुलासा करती है

मृतक के शव का डाक्टरों के संयुक्त दल द्वारा पोस्टमार्टम किया गया है इसके बाद मृतक नथ्थू राजा का शब परिजनों को सोपा गया

Sudhir Agrawal

Beauro Chief Panna Madhya Pradesh

Sudhir Agrawal

Beauro Chief Panna Madhya Pradesh

Related Articles

Back to top button