देशब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़शिक्षाहरियाणा
राजकीय महाविद्यालय नारनौल में साइबर सुरक्षा विषय पर जागरूकता अभियान चलाया गया

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा
*नारनौल टुडे न्यूज़*
*राजकीय महाविद्यालय नारनौल में साइबर सुरक्षा विषय पर जागरूकता अभियान चलाया गया*
*बेटियां निर्भय होकर महाविद्यालय में अपनी पढ़ाई करें साइबर सुरक्षा अपनाएं- इंस्पेक्टर मिनाक्षी इंचार्ज दूर्गा शक्ति टीम*
राजकीय महाविद्यालय नारनौल के यूथ रेडक्रॉस महिला प्रकोष्ठ और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान और जिला पुलिस प्रशासन के सानिध्य में और प्राचार्य डॉ पूर्ण प्रभा की अध्यक्षता में साइबर सुरक्षा विषय पर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस मौके पर दुर्गा शक्ति इंचार्ज व इंस्पेक्टर मनिषा ने विधार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन लगातार प्रयासरत हैं कि बेटियां निर्भय होकर महाविद्यालय में अपनी पढ़ाई करें। दूर्गा शक्ति टीमें लगातार जिला महेंद्रगढ़ पर नजर बनाए हुए हैं। साथ ही साथ बेटियों से अपील करते हुए कहा कि वे भी कोई ऐसा गलत काम न करें जिससे अपराधियों के होंसले बुलंद न हो।
*उन्होंने विधार्थियों को साइबर क्राइम और उससे बचने के उपाय बताए।आज के युग में दिन प्रतिदिन साइबर अपराधों में बढ़ोतरी हो रही है। उन्होंने विधार्थियों को साइबर अपराध की दुनिया से अवगत कराया। उन्होंने बच्चो और युवाओं को आदी बनाने के लिए वीडियो गेम और मनोवैज्ञानिक तरकीबों के उपयोग की जानकारी दी और इससे बचने के तरीके भी बताए।*
उन्होंने परिवार में माताओं और बच्चों को ऑनलाइन सुरक्षित, सतर्क, स्मार्ट रहने और साइबर अपराध के मामलों के प्रति सचेत रहने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि साइबर अपराधी किस प्रकार से नए नए तरीके प्रयोग कर भोली भाली जनता को अपना शिकार बना रहे हैं। वर्क फ्रॉम होम, नक़ली एप्प, फ्राड लिंक , फ्रोड साइट्स, धमाका ऑफर शेयर मार्केट, और अनेकानेक मोटे मुनाफे के नाम पर बहुत सारे लोगों के साथ लाखों रुपए की साइबर की वारदातें सामने आ रही है। जिनके प्रलोभन में भोले भाले लोगों को मोटे मुनाफे का लालच देकर अपने चंगुल में फंसा लेते हैं और लालच में आकर वह व्यक्ति अपनी सारी उम्र की मेहनत की पूंजी गवा देता है।
*उन्होंने भारत सरकार द्वारा संचालित सुरक्षा एप्प जिनमें साइबर अलर्ट, साइबर कम्पलेंट, और चक्षु के साथ 112 इंडिया तथा टोल-फ्री नंबर 112 और 1930 के प्रयोग के बारे में पूरी जानकारी दी। एएसआई इंद्रजीत ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर अपराधियों द्वारा साइबर ठगी के विभिन्न तरीकों जैसे टास्क पूरा करने के नाम पर, कुछ मिनट में ही लोन देने का लालच देकर, घर बैठे लोन उपलब्ध करवाने, फर्जी ऐप डाउनलोड करवाकर, क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़वाने के नाम पर, घर बैठे कमाने का लालच, फ्री गिफ्ट, लॉटरी लगवाने के नाम पर,वाउचर जीतने के नाम पर,KYC के नाम पर, बैंककर्मी या किसी कंपनी के अधिकारी बनकर, विदेश भेजने के नाम पर, बड़ी कंपनी या एयरपोर्ट पर नौकरी लगवाने के नाम पर,अश्र्लील वीडियो कॉल रिकॉर्ड से ब्लैकमेल कर इत्यादि के नाम पर लोगो के साथ साइबर फ्रॉड किया जाता है।*
इसके बारे में जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को वीडियो क्लिप के माध्यम से भी जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि हमें इस तरह के किसी भी झांसे में नही आना है और इस तरह की कोई भी कॉल आती है तो कॉल को डिस्कनेक्ट कर देनी चाहिए। साइबर एक्सपर्ट संजीव ने बताया कि अगर आपके साथ कोई फ्रॉड होता है तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज करे जिला पुलिस-प्रशासन हमेशा आपके साथ है।
*इस मौके पर यूथ रेडक्रॉस नोडल अधिकारी डॉ चंद्र मोहन ने सभी को साइबर सुरक्षा जागरूकता शपथ दिलवाई। इस दौरान महिला प्रकोष्ठ नोडल अधिकारी डॉ पलक, महाविद्यालय कुल सचिव डॉ सत्य पाल सुलोदिया, सिनियर प्रोफेसर डॉ मुकेश कुमारी यादव, डॉ सतीश सैनी,डॉ सुनिता शर्मा, डॉ संजीता, डॉ धीरज, डॉ ध्वनित, डॉ कविता, डॉ हिमालिका , डॉ पारुल डॉ सरिता आदि स्टाफ सदस्यों के साथ सैकड़ों विधार्थियों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। अंत में डॉ पलक ने सभी अतिथियों और स्टाफ सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया।*

Subscribe to my channel


