
ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार अलवर राजस्थान
सामाजिक सरोकार से जुड़ी यार अनमुल्ले फाउन्डेशन ने आज अपने 22वे विशाल मासिक भंडारे का आयोजन किया जिसमे हजारो लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया ,करीब 22 माह पूर्व इस विशाल भंडारे की शुरवात भिवाड़ी के फूलबाग चौक पर की गई थी जो आजतक जारी है। फाउंडेशन के कई नेक कार्य की चर्चा को लेकर भिवाड़ी वासी काफी सराहना भी करते है। फाउंडेशन अध्यक्ष कुलदीप मावर ने बताया कि कोविड के समय इस फाउंडेशन की शुरुवात की गई थी, आगामी 26 जनवरी को यार अनमुल्ले फाउंडेशन और नाहटा फाउंडेशन की तरफ से 5 कन्याओं का सामूहिक विवाह भी करवाया जा रहा है। भी आज के इस भंडारे में कुलदीप मावर, नवीन गुलाटी, बिनोद कपूर, दीपक अरनेजा, पूजा जांगिड़, पिंकी सिंह, दीपक सोनी,अरुण गोड, दिनेश कुमार, अनिल मदान, कुलदीप सिंह सहित काफी लोग उपस्थित रहे।

Subscribe to my channel


