अपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़व्यापारसंतकबीर नगर
पट्टी बड़गो हिस्सा समोगर में अवैध मिट्टी खनन करते

लोकेशन: संतकबीर नगर
ब्यूरो चीफ: राना प्रताप राय
धनघटा तहसील क्षेत्र के पट्टी बड़गो हिस्सा समोगर के कुआनो नदी से अवैध रूप से मिट्टी का खनन किया जा रहा है।इस खनन को लेकर नदी के किनारे बसे गांवों को बाढ़ का खतरा सताने लगा है। गोरखपुर में बन रहे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के कार्य में जनपद संतकबीरनगर से अवैध तरीके से मिट्टी खनन कर ले जाया जा रहा है।इस अवैध खनन से नदी के किनारे बसे गांवों पर बाढ़ का खतरा बढ़ रहा है।इस कार्य से क्षुब्द हो कुछ ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन भी किया। ग्रामीणों का कहना है कि खनन विभाग से मात्र 30एकड़ जमीन की खुदाई का परमिट जारी था।जिसको खनन कर लिया गया है। उसके बाद ठेकेदार और खनन विभाग की मिली भगत से अवैध खनन किया जा रहा है।जो मिट्टी निकाली जा रही है।उसकी गहराई 10से 15फीट तक है।और नदी के अंदर घुसकर खनन कार्य हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि प्रशासन द्वारा इस अवैध खनन पर रोक नहीं लगाया गया तो भारी आंदोलन किया जाएगा।
राजकुमार राय,पवन राय, राममिलन, बिहारी, पप्पू,बाड़ू,रूदल, दूधनाथ, योगेश, सुदामा, राम पलट, अनुपम, रामबृक्ष सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।