
ब्यूरो चीफ डॉ. राम दयाल भाटी
आज “विष्य मानवाधिकार दिवस” 10 दिसंबर के उपलक्ष पर राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण भारत संगठन के राष्ट्रीय महासचिव श्रीमान प्रांतिक कुमार दास ने अपने झारखंड टीम को लेकर एवं सोनारी हवाई अड्डे के सामने कंप्लीट फार्मा टीम के साथ मिलकर हर साल भाती इस साल भी “फ्री मेडिकल कैंप एवं फ्री खून जांच” का आयोजन किया गए । इस शिविर में करीब 320 लोगो ने भागीदारी बनकर इसका लाभ उठाया।
इस कार्यक्रम में प्रांतिक कुमार दास (राष्ट्रीय महासचिव), आशुतोष साहा (जिला मंत्री), सूरज कुमार झा ( जिला मीडिया प्रभारी), भागीरथ ( जिला प्रभारी), चरण साहू ( नगर उपसचिव) , डॉक्टर महतो एवं पूरे टीम आदि में सक्रिय भूमिका निभाई और कार्यक्रम को सफल बनाने में मदद किए, सभी को बहुत बहुत धन्यवाद।

Subscribe to my channel


