उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़शिक्षा
सरस्वती विद्या मन्दिर रामबाग बस्ती का प्रान्तीय निरीक्षण प्रारम्भ

संवाददाता सचिन कुमार कसौधन बस्ती
सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबाग बस्ती का तीन दिवसीय प्रान्तीय निरीक्षण आज से प्रारम्भ हुआ। अतिथि परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री गोविन्द सिंह ने कराया। आगन्तुक निरीक्षकोa का विद्यालय के वन्दना सत्र में स्मृति चिन्ह] श्रीफल और अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मान किया गया।
ज्ञात हो कि प्रतिवर्ष प्रान्त की योजनानुसार प्रत्येक विद्यालय का वार्षिक निरीक्षण होता है। निरीक्षण में विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं आचार्य अन्य विद्यालयों में जाकर शैक्षणिक एवं कार्यालयी निरीक्षण करते हैa। इसी क्रम में विद्या मन्दिर रामबाग का निरीक्षण भी चल रहा है] जिसमेa प्रान्तीय परीक्षा प्रमुख श्री दिवाकर मिश्र] सरस्वती विद्या मन्दिर भोजापुर-बलिया के प्रधानाचार्य श्री राजेन्द्र पाण्डेय] सरस्वती विद्या मन्दिर आनन्द नगर-बलिया के प्रधानाचार्य श्री नरेन्द्र मिश्र] सरस्वती विद्या मन्दिर भोजापुर-बलिया के रसायन विज्ञान के प्रवक्ता श्री अनूप चतुर्वेदी] औद्योगिक विकास इण्टर कालेज बिहरा-बस्ती के गणित के प्रवक्ता श्री राम नरोत्तम चौधरी] शिवहर्ष किसान इण्टर कालेज बस्ती के अंग्रेजी के प्रवक्ता श्री जितेन्द्र कुमार शाही] सरस्वती विद्या मन्दिर भोजापुर-बलिया के कार्यालय प्रमुख श्री सुशील पाण्डेय और सरस्वती विद्या मन्दिर आनन्द नगर-बलिया के कार्यालय प्रमुख श्री जितेन्द्र राय की टीम विद्यालय का विधिवत् निरीक्षण कर रही है।
अपने सम्बोधन में प्रान्तीय परीक्षा प्रमुख श्री दिवाकर मिश्र ने एक प्रेरक प्रसंग के माध्यम से छात्रों को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्य व कर्मचारी बन्धु एवं छात्र उपस्थित रहे।