बीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराजस्थान
मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से सागर मावर ने की दावेदारी
जयपुर शहर में एक टिकट ओबीसी समाज को दिए जाने की मांग की

ब्यूरो चीफ डॉ. राम दयाल भाटी बीकानेर
आज दिनांक 13 सितंबर 2023 को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय (हवा महल के सामने )आज संभागीय पर्यवेक्षक किरण चौधरी जी से मुलाकात कर अपनी दावेदारी पेश की।
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में जन सेवक सागर मावर ने की मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से दावेदारी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रहे उनके पिता स्व. राजेन्द्र मावर जी दो बार गहलोत सरकार में रहे सदस्य जे डी ए, एंव लम्बे समय तक युवा कांग्रेस में प्रदेश महामंत्री रहे।
सागर मावर लंबे समय से कांग्रेस के विभिन्न पदो पर कार्य कर रहे हैं ।
उनका कहना है कि साल 2008 में बनी मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस अभी तक जीत हासिल नहीं कर पाई है, मालवीय नगर ओबीसी (माली-सैनी) बाहुल्य सीट है, राहुल गांधी जी भी कह चुके हैं कि ‘जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हो हिस्सेदारी’ अतः यदि मावर को प्रत्याशी बनाया गया तो जीत निश्चित रूप से कांग्रेस के पाले में आएगी।
उनका कहना है, जयपुर शहर से माली-सैनी को मिलना चाहिए टिकट।