LIVE TVउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़संतकबीर नगर

सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा चला बाबा का बुलडोजर

 

 बस्ती टाईम्स 24

राणा प्रताप राय

ब्यूरो चीफ

संत कबीर नगर

 

विकास खण्ड हैंसर बाजार क्षेत्र के साधन सहकारी समिति रजनौली पर अवैध कब्जा कुछ लोगों द्वारा किया गया था। इस अवैध कब्जे को हटवाने के लिए तहसील प्रशासन ने तैनात सचिन को कई बार कहा लेकिन तैनात सचिव हरिवंश राय इस कब्जे को नहीं हटवाए। अवैध कब्जे के खिलाफ रजनौली गांव निवासी घनश्याम मौर्य हाईकोर्ट चले गए। हाईकोर्ट के आदेश पर तहसील प्रशासन द्वारा बुधवार को बुलडोजर लगाकर अवैध कब्जा खाली कराया गया। साधन सहकारी समिति पर तैनात सचिव हरिवंश राय द्वारा स्वयं कब्जा किया जा रहा था। तथा सचिव साधन सहकारी समिति के एक कमरे को आजमगढ़ निवासी एक व्यक्ति को किराया पर दिया गया था। सचिव हरिवंश राय द्वारा सरकारी भूमि पर निर्माण कार्य कराया जा रहा था। जिसको तहसील प्रशासन कई बार रोकने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। जब इस मामले को हाई कोर्ट ने संज्ञान में लिया तो बुधवार को तहसील दार रत्नेश तिवारी मय फोर्स साधन सहकारी समिति पर पहुंचकर बुलडोजर चलवाया। साधन सहकारी समिति की जमीन पर अवैध कब्जे को पूर्ण रूप से खाली कराया गया। इस दौरान भारी संख्या में फोर्स तैनात रही।

Rana Pratap Rai

Beuro Chief Sant kabir nagar

Rana Pratap Rai

Beuro Chief Sant kabir nagar

Related Articles

Back to top button