LIVE TVदेशधर्मबीकानेरराजस्थानविश्वशिक्षा

झांसी की रानी के बलिदान दिवस पर राष्ट्र सेविका समिति ने किया शौर्य प्रदर्शन

ब्यूरो चीफ डॉ राम दयाल भाटी बीकानेर 

 

सेविका समिति की बहनों द्वारा आज झांसी की रानी लक्ष्मी बाई के बलिदान दिवस पर बीकानेर में तीन स्थानों पर शौर्य प्रदर्शन का कार्यक्रम किया गया। जिसमें बहनों ने योग व्यायाम , दंड , घोष, नियुद्ध और योगचाप आदि विद्याओं का प्रदर्शन किया।
झांसी की रानी सेविका समिति के तीन महान आदर्शों में से नेतृत्व की प्रतीक हैं और उन्हीं के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा समिति के द्वारा निरंतर दी जाती है । आज बीकानेर की बहनों ने शौर्य प्रदर्शन के द्वारा झांसी की रानी के लक्ष्मी बाई के पद चिन्हों पर चलकर राष्ट्र भक्ति को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया।
महानगर कार्यवाहिका श्रीमती ममता पुरोहित ने बताया कि गंगाशहर , व्यास कॉलोनी, संजय पैलेस – लक्ष्मीनाथ नगर में हुए इन तीनों ही कार्यक्रमों में वक्ताओं द्वारा बहनों को शौर्य तेज और तप के बल पर चलकर सदैव राष्ट्र को अग्रणी मानकर जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी गई। लक्ष्मीनाथ नगर में समिति की विभाग बौद्धिक प्रमुख डॉ. विमला जी डुकवाल ,व्यास कॉलोनी में महानगर बौद्धिक प्रमुख श्रीमती पीयूष जी विग और गंगा शहर में नगर बौद्धिक प्रमुख कुसुम लता जी का पाथेय बहनों को मिला ।

Viyasmani Tripathi

Cheif editor

Related Articles

Back to top button