तंबाकू मुक्त युवा अभियान
कोटपा 2003 के नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो होगा जुर्माना : डा. दिनेश कुमार
ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा
नारनौल, 12 जून। सरकार के दिशा निर्देशानुसार चलाए जा रहे तंबाकू मुक्त युवा अभियान के तहत आज जिले की सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं पर तंबाकू मुक्त युवा अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर स्वास्थ्य कर्मचारियों व आमजन को तंबाकू का सेवन ना करने की शपथ दिलवाई तथा तंबाकू का सेवन न करने के बारे में जागरूकता रैली का आयोजन किया।
इस मौके पर नोडल अधिकारी डा. दिनेश कुमार व टीम सदस्य दिनेश कुमार सैनी, भुपेश पालीवाल, राज कुमार सुरक्षा कर्मी ने धुम्रपान करने वाले व्यक्तियों का चालान किया। नागरिक अस्पताल नारनौल की ओपीडी में आए मरीजों को तम्बाकू व तम्बाकू से बने उत्पादों के सेवन से होने वाली दुष्प्रभाव के बारे में बताया। इसके साथ-साथ यदि कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों में कोटपा 2003 के नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उस व्यक्ति का सरकार के निर्देशानुसार सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करने पर 200 रूपए का चालान काटा जा सकता है। सार्वजनिक स्थानों पर धुम्रपान करना गैर कानूनी है व 18 वर्ष से कम आय