LIVE TVअपराधब्रेकिंग न्यूज़भिवाड़ीराजस्थान

एक घर में चौरी होने का मामला दर्ज हुआ 

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट 

 

भिवाड़ी. भिवाड़ी के टपूकड़ा थाने में एक घर में चौरी होने का मामला दर्ज हुआ। टपूकड़ा थानाधिकारी राजकुमार ने बताया कि निवलेश पुत्र त्रिलोक चन्द जाति ब्राहम्ण उम्र 53 साल निवासी गांव रहमापुर सावली पुलिस थाना सलेमपुर जिला बुलन्दशहर उत्तर प्रदेश हाल प्रधान कॉलोनी टपूकडा थाना टपूकडा ने मामला दर्ज करवाया कि प्रधान कॉलोनी टपूकडा मे अपने परिवार के साथ रहता हूँ। मै अपने परिवार सहित 7 जून 2023 को अपने गांव बुलन्दशहर गया था और 11 जून 2023 को वापस आया तो मैने देखा कि घर की छत पर बना जाल के गेट का ताला टूटा हुआ है एवं अन्दर जाने पर देखा कि घर मे चोरी हो गई है। अलमारी से देखा तो 1 जोडी झुमकी सोने की 2 जोडी टॉप्स सोने के 2 अंगूठी मर्दानी सोने की. 6 जोडी पायल चाँदी की 4 चाँदी के सिके 2 सोने की नाक की लोग आदि सामान अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

 

घर की छत पर बना जाल के गेट का ताला टूटा हुआ

Viyasmani Tripathi

Cheif editor

Related Articles

Back to top button