LIVE TVब्रेकिंग न्यूज़भिवाड़ीराजस्थान

उदयपुर से तबादला होकर आये भिवाडी़ जिले के नए पुलिस अधीक्षक विकासशर्माने आज शनिवार को किया पदभार ग्रहण

अलवर के भिवाडी़ संवाददाता अरुण शर्मा

अलवर/भिवाडी़
उदयपुर से तबादला होकर आये भिवाडी़ जिले के नए पुलिस अधीक्षक विकासशर्माने आज शनिवार को पदभार ग्रहण कर लिया।सुबह 11बजे पदभार ग्रहण करने के साथ ही निवर्तमानपुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने उन्हें चार्ज हैंड ओवर किया।साथ ही निवर्तमानपुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने नए पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा का गुलदस्ता दभेट कर स्वागत किया। एस पी विकास शर्मा ने एस पी ऑफिस पहुंचते ही गार्डों ऑनर लिया और उसके बाद बारी बारी से सभी थाना धिकारियों व पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर कानुन व्यवस्था पर चर्चा की।एस पी विकास शर्मा ने बताया कि भिवाडी़ का क्राईम स्टेटस व भौगोलिक स्टेटस अन्य जगहो से अलग है।यहाँ केक्राईम को समझकर उस हिसाब से काम किया जायेगा। उनसे पहले रह चुके एस पी अनिल कुमार बेनीवाल द्वारा अवैद्व हथियारो पर की गई कार्यवाहीयों की विकास शर्माने काफी प्रशंसा की और कहा कि उनकी ईस कार्यवाही को आगे भी जारी रखा जायेगा।साथ ही अपने पुलिस महकमे के अधिकारियों को कडा़ संदेश देते हुए कहा कि पुलिस मे किसी भीप्रकार के भ्रष्टाचार व गलत कार्यों को पनपने नहीं दिया जाएगा। अगर इस तरह का कोई भी मामला संज्ञानमे आता है तो तुरंत कार्यवाही की जाएगी। साथ ही कहा कि पुलिस का काम जनता को न्याय दिलाना है इसके विपरीत कोई भी कार्य स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button