श्री सीताराम इंटर कॉलेज सिरसी में प्रबंध कमेटी का चुनाव संपन्न
त्रिशूलधारी राय बने प्रबंधक

ब्यूरो चीफ राणा प्रताप राय संतकबीर नगर
जनपद संत कबीर नगर के के धनघटा तहसील अंतर्गत स्थित श्री सीताराम इंटर कॉलेज सिरसी में रविवार को प्रबंधक कमेटी का चुनाव संपन्न हुआ। नए प्रबंधक के रूप में त्रिशूलधारी राय चुने गए। निवर्तमान प्रबंधक महेंद्र नाथ राय की तबीयत खराब होने के कारण उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। रविवार को प्रबंध कमेटी की बैठक विद्यालय के सभा कक्ष में संपन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष त्रयम्बक दुबे द्वारा किया गया। इस कमेटी के सदस्य लकी प्रसाद तथा संतराज यादव द्वारा नए प्रबंधक के लिए त्रिशूलधारी राय के नाम का प्रस्ताव रखा गया। इसके बाद सभी सदस्यों ने सर्व सम्मत से त्रिशूलधारी राय के नाम को स्वीकार किया। बैठक में मौजूद स्कूल के सभी सदस्यों ने ताली बजाकर त्रिशूलधारी राय का स्वागत किया। इस दौरान नए प्रबंधक त्रिशूलधारी राय को वहां पर मौजूद प्रबंधक कमेटी के सदस्य तथा विद्यालय परिवार द्वारा फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य भरत सिंह,कमेटी के गंगा प्रसाद, लालू राय, लक्ष्मी दुबे, भभूति राय, राजन राय, अनिरुद्ध शुक्ला, दिलीप राय, राकेश पांडे, बिट्टू राय, राजू प्रसाद राणा, इंद्रेश कुमार, पप्पू राय, अरविंद सिंह सहित कमेटी के सभी सदस्य मौजूद रहे।