
संवाददाता राजबाला की रिपोर्ट
रेवाड़ी,31 मई I हरियाणा कला परिषद द्वारा बाल भारती वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय,दिल्ली रोड रेवाडी में आयोजित 20 दिवसीय सांस्कृतिक कार्यशाला का समापन्न बुधवार को किया गया। कार्यशाला में 20 दिन तक प्रशिक्षक रोहित सैनी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली छात्राओं ने हरियाणवी लोक नृत्य, नृत्यनाटिका, सरस्वती वंदना में उत्कृष्ठ प्रस्तुततियां देकर खुब तालियां बटोरी। कार्यशाला में लगभग 70 छात्र/छात्राओं भाग लिया।
स्कूल के प्राचार्य वैशाली व उप प्राचार्य मोनिका ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि हरियाणवी लोक संस्कृति को बचाने के लिए इस कार्यशाला के माध्यम से भरपूर प्रयास किया गया। बतौर अतिथि संगीता जी तथा दीपक कुमार ने कलाकारों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जिले में लोक कला के संवर्धन को बचाए रखने के लिए हरियाणा कला परिषद किसी तरह की कसर नही छोडेंगें। उन्होने कार्यशाला के दौरान किए गए उत्कृष्ठ कार्यो की भी सराहना की।
इस अवसर पर पत्रकार पवन कुमार, सुरेश चन्द, हार्दिक, सरीता यादव, योगेश शर्मा, पुनम, पुजा, भारती आदि उपस्थित रहे।
Subscribe to my channel


