बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
रोटरी क्लब बालोतरा को जिला स्तर पर सम्मान, सांसी बस्ती स्कूल में किया मिष्ठान वितरण

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
बालोतरा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब बालोतरा को उत्कृष्ट सामाजिक सेवाओं के लिए जिला स्तर पर सम्मानित किया गया। यह सम्मान विधायक अरुण चौधरी, जिला कलेक्टर सुशील यादव, अति जिला कलेक्टर भुवनेश्वर सिंह, उप जिला मैजिस्ट्रेट अशोक कुमार और पुलिस अधीक्षक रमेश कुमार द्वारा प्रदान किया गया, जो क्लब के निरंतर सेवा कार्यों और समाज के प्रति समर्पण का प्रतीक है।
सम्मान प्राप्ति के पश्चात रोटरी क्लब बालोतरा द्वारा राजकीय सांसी बस्ती स्कूल में विद्यार्थियों के बीच मिष्ठान वितरण किया गया। इस अवसर पर बच्चों में विशेष उत्साह देखने को मिला और रोटरी सदस्यों ने उन्हें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर क्लब द्वारा 2027- 28 के नवनिर्वाचित अध्यक्ष महावीरजी गोलेछा का माला द्वारा स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में उप प्रांतपाल लिलेश बालर, शांतिलाल हुंडिया, सुरेश सिंहल, अरुण गुप्ता, सतीश आजाद, कमलेश गोलेछा, विमल मालवीय, प्रताप गहलोत, अभिषेक गुप्ता, छगन तातेड़ सहित अनेक रोटरी सदस्य उपस्थित रहे।
क्लब सचिव हितेंद्र छाजेड़ ने बताया कि रोटरी क्लब भविष्य में भी शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सामाजिक सेवा के कार्यों को इसी प्रकार निरंतर जारी रखेगा।
वहीं क्लब अध्यक्ष सी.ए. पवन गर्ग ने सभी अतिथियों, जिला प्रशासन एवं रोटरी साथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान पूरे क्लब के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है और इससे सेवा कार्यों को और अधिक ऊर्जा मिलेगी।
कार्यक्रम की जानकारी सूचना अधिकारी ओम बांठिया द्वारा दी गई।

Subscribe to my channel


