उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़लखीमपुर खीरी
77वें गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन खीरी में भव्य परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम, उत्कृष्ट पुलिसकर्मी व बच्चे हुए सम्मानित

रिपोर्ट: डॉ. संजय कुमार पांडेय (स्टेट हेड, उत्तर प्रदेश)
मोबाइल: 7376326175
स्थान: लखीमपुर खीरी
दिनांक: 26 जनवरी 2026
लखीमपुर खीरी में 77वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन खीरी में भव्य परेड एवं देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय कारागार राज्य मंत्री श्री सुरेश राही रहे, जिन्होंने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इसके पश्चात नागरिक पुलिस, रिक्रूट आरक्षी, कोबरा मोटरसाइकिल दस्ता, डॉग स्क्वॉड, अग्निशमन विभाग, रेडियो शाखा, यूपी-112 दोपहिया व चारपहिया वाहन, फील्ड यूनिट एवं होमगार्ड की टुकड़ियों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट व हर्ष फायरिंग की गई।
परेड के दौरान फायर सर्विस द्वारा तिरंगे की जलधारा, विभिन्न टुकड़ियों के शानदार प्रदर्शन और यूपी-112 दस्ता व मोटरसाइकिल टीम के करतबों ने दर्शकों का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में संविधान की विशेषताओं पर प्रकाश डाला, वहीं पुलिस अधीक्षक खीरी श्री संकल्प शर्मा द्वारा उपस्थित सभी लोगों को राष्ट्र सेवा की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर जनपद पुलिस का नाम रोशन करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों को गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रदत्त “अति उत्कृष्ट सेवा मेडल” एवं “उत्कृष्ट सेवा मेडल”, तथा पुलिस महानिदेशक द्वारा प्रदत्त “प्रशंसा चिन्ह सिल्वर” और “सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह” देकर सम्मानित किया गया।
परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रथम कमांडर श्री विवेक कुमार तिवारी (सहायक पुलिस अधीक्षक), द्वितीय कमांडर प्रशिक्षणाधीन क्षेत्राधिकारी श्री अभिमन्यु त्रिपाठी एवं तृतीय कमांडर उप निरीक्षक श्री युगेन्द्र पाल सिंह (यातायात) को सम्मानित किया गया।
परेड के पश्चात विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा देशभक्ति से भरपूर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। प्रतियोगिता में शाओलिन स्पोर्ट्स कमांडो/विशु को प्रथम, अजमानी इंटरनेशनल स्कूल को द्वितीय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपरिया राजापुर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के अंत में पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया और उपस्थित अतिथियों व पत्रकारों का आभार व्यक्त किया गया। संपूर्ण आयोजन देशभक्ति, अनुशासन और राष्ट्रीय गौरव की भावना से ओत-प्रोत रहा तथा शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ।


Subscribe to my channel


