देशबीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

77 वां गणतंत्र दिवस समारोह गरिमामय एवं हर्षोल्लास के साथ आयोजित

*ज़िला स्तरीय मुख्य समारोह में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री गोदारा ने किया ध्वजारोहण*  *उत्कृष्ट कार्य करने वाली 46 प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित* *स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय की झांकी रही प्रथम स्थान पर*

राजस्थान हेड डॉ राम दयाल भाटी

 

बीकानेर, 26 जनवरी। 77 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह सोमवार को डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में गरिमामय एवं उल्लासपूर्ण वातावरण में आयोजित हुआ। जिला स्तरीय समारोह के मुख्य अतिथि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर शांति के प्रतीक सफेद कपोत एवं रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़कर खुशहाली, समृद्धि एवं समरसता का संदेश दिया गया।

ध्वजारोहण के पश्चात मुख्य अतिथि श्री गोदारा ने परेड का निरीक्षण किया तथा मार्चपास्ट की सलामी ली। राज्यपाल का संदेश एडीएम प्रशासन श्री सुरेश कुमार यादव द्वारा पढ़कर सुनाया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए श्री गोदारा ने वीर शहीदों को नमन करते हुए सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि दुनिया के सफलतम लोकतंत्र के रूप में आज हम अपना 77 वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। आज पूरी दुनिया भारत और भारतीयों की क्षमता का लोहा मान‌ रही है।

शहीदों और संविधान निर्माताओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए गोदारा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। 4.5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के साथ भारत विश्व की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है।जल्द ही हम जर्मनी को पीछे छोड़ तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेंगे।

श्री गोदारा ने कहा कि पिछले 11 सालों में देश में 27 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर किया गया। देश में नक्सलवाद को नेस्तनाबूद कर दिया गया है। देश 2047 में विकसित भारत बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान भी विकसित प्रदेश बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। नक़ल पर नकेल से आमजन में सरकार पर विश्वास बढ़ा है। पहली बार 1 लाख नौकरी का कैलेंडर जारी किया गया।22 जिलों में किसानों को दिन में 6 घंटे बिजली दी जा रही है। ज़िले के विधायकों को पहली बार सड़को के लिए 15-15 करोड़ रू दिए गए। चिकित्सा, पशु चिकित्सा इत्यादि प्रत्येक क्षेत्र को सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है। नहरी तंत्र के सुदृढ़ीकरण से किसानों को 1 से डेढ़ बारी का इजाफा हो सकेगा। टूरिज्म, उद्योग को बढ़ावा दिया जा रहा है।

श्री गोदारा ने कहा कि बीकानेर में बीडीए की स्थापना से शहर का विस्तार होगा। लोगों को सुविधाएं मिलेगी। अमृतसर से गांधीनगर भारतमाला ज़िले के लिए लाइफलाइन बन चुकी। जिला कलेक्टर के नवाचार बीकानेर चिल्ड्रेन फेस्टिवल आजू गूजा का मुख्यमंत्री भी प्रशंसा कर चुके हैं। हम सब मिलकर बीकानेर को विकसित जिला बनायेंगे।

*उत्कृष्ट कार्य करने वाली 46 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान*

समारोह में सामाजिक सेवा, खेल, कला, संस्कृति एवं राजकीय सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान देने वाली 46 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

श्री डूंगरगढ़ की श्री गोपाल गोशाला को उत्कृष्ट गोशाला पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

*मार्च पास्ट के जरिए दिया अनुशासन का संदेश*

मार्च पास्ट में प्लाटून कंमाडर श्री अनिल कुमार के नेतृत्व में आरएसी की तीसरी बटालियन, प्लाटून कंमाडर श्रीमती अनीता कुमारी के नेतृत्व में आरएसी की दसवीं बटालियन, श्री कृष्ण गोपाल के नेतृत्व में अरबन होमगार्ड, श्री रामेश्वर लाल के नेतृत्व में

बोर्डर होमगार्ड, एसआई श्री सुरेश भादू के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस पुरूष, प्लाटून कंमाडर श्रीमती सीमा के नेतृत्व में महिला पुलिस, आईना गोदारा के नेतृत्व में एनसीसी महिला, मोहित स्वामी के नेतृत्व में एनसीसी पुरुष व भूमिका के नेतृत्व में महारानी स्कूल एनसीसी , सुहाना के नेतृत्व में स्टूडेंट पुलिस कैडेट, रवीना के नेतृत्व में गाइड, ऋषिता गुर्जर के नेतृत्व में सोफिया व अभिषेक परिहार के नेतृत्व में बीबीएस स्कूल समेत कुल 13 टुकड़ियों ने कदमताल कर राष्ट्र निर्माण में एकता, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा का संदेश दिया। आरएसी तथा राजस्थान पुलिस के बैंड ने सुमधुर स्वर लहरियां बिखेरी। आदर्श विद्या मंदिर स्कूल के 50 विद्यार्थियों ने घोष वादन की शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के आखिर में आर्मी की 8 इन्फैंट्री ब्रिगेड के पाइप बैंड ने मनमोहक प्रस्तुति दी। महारानी स्कूल की छात्राओं ने राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी।

*करीब 1300 बच्चों ने दी व्यायाम, योग, भारतीयम, सामूहिक नृत्य की भव्य प्रस्तुति*

इस दौरान सीडीईओ श्री महेंद्र कुमार शर्मा व डीईओ माध्यमिक श्री किशन दान चारण के मार्गदर्शन में करीब 1300 बच्चों ने व्यायाम, योग, भारतीयम, सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी। श्री अनिल बोड़ा, श्री रामकुमार पुरोहित व श्री सुशील स्वामी निर्देशन में 16 विभिन्न स्कूलों के 450 बच्चों ने व्यायाम, श्रीमती ऋतु शेखावत, श्रीमती मीनाक्षी शर्मा व स्नेहलता रावत के निर्देशन में 12 स्कूल की 400 छात्राओं ने भारतीयम,श्री श्याम राज शर्मा, श्री गुलाबचंद व श्री संतोष कुमार नायक के निर्देशन में 07 स्कूलों के 250 बच्चों ने योग व महारानी स्कूल की 200 छात्राओं ने नृत्य निर्देशिका डॉ वीणा जोशी के निर्देशन में सामूहिक नृत्य और श्रीमती रितु शर्मा, श्री सोमेश जावा, श्री जसदेव सिंह व जाकिर हुसैन के निर्देशन में आरएसवी स्कूल के बच्चों ने सामूहिक वाद्य यंत्र व गायन की मनमोहक प्रस्तुति दी।

*कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति*

इस दौरान संभागीय आयुक्त श्री विश्राम मीणा, महानिरीक्षक पुलिस श्री हेमंत शर्मा, जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि, पुलिस अधीक्षक श्री कावेन्द्र सिंह सागर, कैबिनेट मंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती शांता चौधरी, नगर निगम आयुक्त श्री मयंक मनीष, बीडीए आयुक्त श्रीमती अपर्णा गुप्ता, सीईओ जिला परिषद श्री सोहनलाल, एडीएम प्रशासन श्री सुरेश कुमार यादव, एडीएम सिटी श्री रमेश देव, एडिशनल एसपी श्री चक्रवर्ती सिंह राठौड़, एसडीएम बीकानेर आईएएस सुश्री महिमा कसाना, आईएएस सुश्री स्वाति शर्मा, निगम उपायुक्त श्री यशपाल आहूजा, समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में मंच संचालन कलेक्ट्रेट के प्रशासनिक अधिकारी श्री संजय पुरोहित, सहायक पर्यटन अधिकारी श्रीमती नेहा शेखावत, आईजीएनपी द्वितीय की लेखाधिकारी श्रीमती गुंजन चोपड़ा ने किया।

*स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय की झांकी रही प्रथम स्थान पर*

गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न विभागों की ओर से कुल 12 झांकियों का प्रदर्शन किया गया। जिसमें स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय की झांकी प्रथम, वन विभाग की द्वितीय एवं जिला परिषद की झांकी तृतीय स्थान पर रही। झांकियों में जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र द्वारा एक जिला एक उत्पाद, कृषि विभाग द्वारा कृषि में नवाचार, स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय द्वारा सशक्त नारी-समृद्ध कृषि, जिला परिषद द्वारा विकसित भारत जी-राम-जी, वन विभाग द्वारा हरियालो राजस्थान-टिब्बा स्थिरीकरण, नगर निगम द्वारा रेड्यूज, रीयूज, रिसाइकिल एवं सतत जीवन शैली, बीडीए द्वारा स्मार्ट विकास, परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा, निर्वाचन विभाग द्वारा एसआईआर जागरूकता, सतत विश्वास, समग्र शिक्षा द्वारा व्यावसायिक शिक्षा, साक्षरता एवं सतत शिक्षा द्वारा उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम थीम पर झांकी का प्रदर्शन किया गया।

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Related Articles

Back to top button