बाड़मेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

मोकलसर रेलवे स्टेशन को मिली बड़ी सौगात, चेन्नई एक्सप्रेस का हुआ ऐतिहासिक ठहराव

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग

 

मोकलसर (बाड़मेर), मोकलसर रेलवे स्टेशन पर वर्षों से चली आ रही मांग आखिरकार पूरी हो गई। रविवार सुबह 07:20 बजे सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने भगत की कोठी–चेन्नई एग्मोर एक्सप्रेस (20626) के प्रथम ठहराव पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह क्षण मोकलसर क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक बन गया।

इस नई सुविधा से दक्षिण भारत में रहने वाले प्रवासी राजस्थानियों सहित स्थानीय लोगों को अब सीधा रेल संपर्क मिल सकेगा। इससे न केवल यात्रियों को सुविधा होगी, बल्कि क्षेत्र के व्यापार, रोजगार और आवागमन को भी नई गति मिलेगी।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधि, रेलवे अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी तथा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। लोगों ने इस उपलब्धि को लेकर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल का आभार व्यक्त किया और इसे क्षेत्र के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम बताया।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इस ठहराव से मोकलसर अब देश के प्रमुख शहरों से और बेहतर तरीके से जुड़ सकेगा, जिससे शिक्षा, रोजगार और व्यापार के नए अवसर खुलेंगे।

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button