उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़

बस्ती में भव्य रूप से मनाया गया उत्तर प्रदेश दिवस-2026, प्रभारी मंत्री आशीष पटेल रहे मुख्य अतिथि

बस्ती से वेदान्त सिंह

 

बस्ती | 24 जनवरी 2026

उत्तर प्रदेश दिवस-2026 के अवसर पर भारत रत्न पं. अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह, बस्ती में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं अध्यक्षता प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले मंत्री व जनपद के प्रभारी मंत्री आशीष कुमार पटेल ने की।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से उत्तर प्रदेश की गौरवशाली परंपरा, समृद्ध संस्कृति एवं ऐतिहासिक विरासत की सुंदर प्रस्तुति की गई। विद्यार्थियों एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुत लोकनृत्य, लोकगीत एवं देशभक्ति कार्यक्रमों ने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया।

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को टूलकिट, डेमो चेक, प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए तथा कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया।

उत्तर प्रदेश विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है – आशीष पटेल

अपने संबोधन में मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश न केवल देश का सबसे बड़ा राज्य है, बल्कि सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और आध्यात्मिक दृष्टि से भी देश को दिशा देने वाला प्रदेश रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के नेतृत्व में प्रदेश विकास, सुशासन और कानून व्यवस्था के क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहा है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, आवास, रोजगार और औद्योगिक विकास के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में संचालित योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंच रहा है। उन्होंने युवाओं से प्रदेश के विकास में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की।

विभिन्न विभागों की लगी प्रदर्शनी

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी श्रीमती कृत्तिका ज्योत्स्ना, मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल सहित अन्य अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी स्टालों का अवलोकन किया। इनमें मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, एक जिला एक उत्पाद, डूडा, कृषि, पशुपालन, आयुष, पर्यटन, कौशल विकास, स्वयं सहायता समूह, स्वास्थ्य, शिक्षा, पुलिस, ग्रामीण विकास सहित अनेक विभाग शामिल रहे।

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री द्वारा तिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़कर प्रदेश की एकता और गौरव का संदेश दिया गया।

कार्यक्रम में ये रहे प्रमुख रूप से उपस्थित

कार्यक्रम में विधायक हर्रैया अजय सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, एमएलसी प्रतिनिधि हरीश सिंह, विधायक प्रतिनिधि सरोज मिश्र, महादेवा के फूलचन्द्र श्रीवास्तव, नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा, पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन, अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान, डीडीओ अजय कुमार सिंह, पीडी राजेश कुमार, बीएसए अनूप तिवारी, डीआईओएस संजय सिंह सहित अनेक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका मानवी सिंह ने किया।

कार्यक्रम के पश्चात प्रभारी मंत्री ने भारत रत्न पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती कार्यक्रम में भी सहभागिता की।

Vedant Singh

Vedant Singh S/O Dr. Naveen Singh Mo. Belwadandi Po. Gandhi Nagar Basti Pin . 272001 Mob 8400883291 BG . O Positive vsvedant12345@gmail.com

Vedant Singh

Vedant Singh S/O Dr. Naveen Singh Mo. Belwadandi Po. Gandhi Nagar Basti Pin . 272001 Mob 8400883291 BG . O Positive vsvedant12345@gmail.com

Related Articles

Back to top button