बीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानव्यापार
जीएसटी रेड की भनक लगते ही भाग छूटा बीकानेर का कैटरिंग माफिया

राजस्थान हेड डॉ राम दयाल भाटी
जीएसटी रेड की भनक लगते ही भाग छूटा बीकानेर का कैटरिंग माफिया !
बीकानेर। शादी समारोह और उत्सवी आयोजनों में कैटरिंग के लाखों रूपये वसूली कर जीएसटी चोरी के मामले में चर्चित बीकानेर का एक नामी कैटरिंग माफिया बीते दो दिनों से गायब है। बताया जाता है कि जीएसटी इंवेस्टिंग विंग की रड़ार में आए गंगाशहर इलाके के इस नामी कैटरिंग माफिया को भनक लगी थी कि उसके ठिकानों पर रेड पड़ सकती है। दरअसल,जीएसटी इंटेलिजेंस डायरेक्टरेट को इनपुट मिला है कि पश्चिम राजस्थान के कई बड़े शहरों में कैटरिंग कारोबारी करोड़ो की जीएसटी चोरी कर रहे है। इसके चलते बीते गुरूवार को जीएसटी इंटेलिजेंस डायरेक्टरेट जयपुर की टीम ने जोधपुर में कैटरिंग कारोबारियों के ठिकाने पर एक साथ छापामारी की। इसकी भनक लगते ही नामी कैटरिंग माफिया बीकानेर से बाहर भाग छूटा।
Subscribe to my channel


