उत्तर प्रदेशदेशधर्मबस्तीब्रेकिंग न्यूज़शिक्षा
श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ एवं सविष्कार नवाचार महोत्सव की उपलब्धि पर विद्यालय में विशेष कार्यक्रम आयोजित
सविष्कार महोत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले भैयाओं व आचार्य का सम्मान

बस्ती से वेदान्त सिंह
बस्ती (वेदांत टाइम्स/बस्ती टाइम्स 24 न्यूज)। आज भगवान श्रीराम जी के मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के दो वर्ष पूर्ण होने के पावन अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर, रामबाग बस्ती में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य श्री वायुनन्दन मिश्र जी ने प्राण-प्रतिष्ठा के साक्षी होने का उल्लेख करते हुए भगवान श्रीराम के आदर्श जीवन, मर्यादा, त्याग एवं राष्ट्रप्रेम से संबंधित प्रेरक प्रसंग सभी भैयाओं को सुनाए।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य श्री गोविन्द सिंह जी ने भी भैयाओं को संबोधित करते हुए श्रीराम के आदर्शों को जीवन में अपनाने का संदेश दिया।
इसी क्रम में आज की वंदना सभा में विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा सविष्कार – युवा सृजन नवाचार महोत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी भैयाओं एवं आचार्य अंकित कुमार गुप्ता को सम्मानित किया गया।
गौरतलब है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित “सविष्कार – युवा सृजन नवाचार महोत्सव” में सरस्वती विद्या मंदिर, रामबाग बस्ती के भैयाओं ने जूनियर वर्ग में अपने नवाचार आधारित प्रोजेक्ट प्रस्तुत कर उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की।
प्रधानाचार्य श्री गोविन्द सिंह जी के नेतृत्व एवं आचार्य अंकित कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में भैयाओं ने प्रभावी प्रदर्शन करते हुए विभिन्न स्थान प्राप्त किए। भैया सचिन एवं उनकी टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर ₹5100 की पुरस्कार राशि, मेडल एवं प्रमाण पत्र हासिल किया। भैया अथर्व गुप्ता ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर ₹2100 की पुरस्कार राशि, मेडल एवं प्रमाण पत्र प्राप्त किया। भैया अखण्ड जायसवाल ने पंचम स्थान प्राप्त कर ₹1000 की पुरस्कार राशि अर्जित की। साथ ही भैया सूर्यांश को उनके सराहनीय प्रयास हेतु सांत्वना पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंध समिति अध्यक्ष श्री गोपाल गाडिया जी, प्रबंधक प्रो. डॉ. सुरेन्द्र प्रताप सिंह जी, कोषाध्यक्ष श्री प्रहलाद मोदी जी सहित समस्त प्रबंध समिति सदस्यों ने भैयाओं को शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। यह सफलता विद्यालय, अभिभावकों एवं सम्पूर्ण क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है।

Subscribe to my channel


