बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
अणुव्रत समिति जसोल ने 2026 का कैलेंडर व पर्यावरण बैग भेंट कर दिया नशा मुक्त जीवन का संदेश

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
जसोल | 22 जनवरी 2026
अणुव्रत समिति जसोल द्वारा वर्ष 2026 का अणुव्रत कैलेंडर, अणुव्रत साहित्य एवं पर्यावरण सुरक्षा के लिए कपड़े का बैग भेंट कर आमजन को “नशा मुक्त युवा – विकसित भारत” का संदेश दिया जा रहा है।
इसी क्रम में गुरुवार को अणुव्रत समिति के पदाधिकारी बालोतरा जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस अधीक्षक श्री रमेश कुमार आईपीएस का अणुव्रत दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया और उन्हें 2026 का अणुव्रत कैलेंडर भेंट किया। इस दौरान अणुव्रत दर्शन और उद्देश्यों की जानकारी देते हुए बालोतरा जिले में नशा मुक्ति अभियान को और प्रभावी बनाने पर विचार-विमर्श किया गया।
अणुव्रत मंत्री सफरूखान ने सुझाव दिया कि जिले के सभी पुलिस थानों में “तंबाकू मुक्त क्षेत्र” का बोर्ड लगाया जाना चाहिए। इस पर पुलिस अधीक्षक महोदय ने तुरंत सहमति जताते हुए सुझाव को नोट किया और अणुव्रत अभियान में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
इसके पश्चात समिति द्वारा बालोतरा नगर परिषद की पूर्व चेयरमैन श्रीमती सुमित्रा जैन का भी अणुव्रत दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया तथा उन्हें अणुव्रत कैलेंडर, साहित्य एवं पर्यावरण सुरक्षा का बैग भेंट किया गया। उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि वे अणुव्रत समिति बालोतरा की सक्रिय सदस्य हैं और महिलाओं को अधिक से अधिक इस अभियान से जुड़ना चाहिए।
इसी क्रम में डॉ. एच. एम. खींयानी के सुपुत्र डॉ. हेमंत खींयानी को भी अणुव्रत कैलेंडर 2026 भेंट कर सम्मानित किया गया और उनसे निवेदन किया गया कि वे अपने यहां आने वाले मरीजों को नशा न करने की सख्त सलाह दें। उन्होंने इस पर सहमति जताते हुए अणुव्रत समिति अध्यक्ष श्री महावीरचंद सालेचा का धन्यवाद किया और नशे के बढ़ते प्रभाव पर चिंता व्यक्त की।
अणुव्रत समिति जसोल निरंतर रूप से “नशा मुक्त युवा – विकसित भारत” अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सक्रिय रूप से कार्य कर रही है।

Subscribe to my channel


