देशबीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
बसंत महोत्सव: महारानी सुदर्शन कला दीर्घा में चित्र प्रदर्शनी का एडीएम रमेश देव ने किया अवलोकन

राजस्थान हेड डॉ राम दयाल भाटी
बीकानेर | 22 जनवरी 2026
जुबली नागरी भण्डार, बीकानेर के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित बसंत महोत्सव के दूसरे दिन कला प्रेमियों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बनी महारानी सुदर्शन कला दीर्घा में लगी भव्य चित्रकला प्रदर्शनी का बीकानेर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) श्री रमेश देव ने अवलोकन किया।
श्री रमेश देव ने प्रदर्शनी में प्रदर्शित विभिन्न चित्रों को बड़े ही ध्यानपूर्वक देखा और उपस्थित कलाकारों की कलात्मक प्रतिभा की सराहना करते हुए उन्हें निरंतर अभ्यास और सृजन करते रहने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उन्होंने कई चित्रों की व्याख्या भी की, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि उन्हें चित्रकला विषय की गहरी समझ है।
उन्होंने अपने मोबाइल में सुरक्षित कुछ स्वयं द्वारा बनाए गए चित्र भी गैलरी में उपस्थित युवा कलाकारों को दिखाए, जो युवा कलाकारों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक अनुभव रहा।
इस अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ साहित्यकार श्री संजय पुरोहित तथा जिला कलेक्टर कार्यालय के सहकर्मी भी उपस्थित रहे।
प्रदर्शनी में बीकानेर के वरिष्ठ, युवा एवं बाल कलाकारों सहित कुल 60 से अधिक कलाकारों ने भाग लिया है, जिनमें प्रमुख रूप से
पृथ्वी सिंह राजपुरोहित, कला श्री धर्मा स्वामी, बरकत अली, एस.के. हठीला, भूरमल सोनी, एस.के. नाथ, डॉ. मोना सरदार, डूडी मुकेश जोशी, कमल किशोर जोशी, राम कुमार भादाणी, प्रिया मारू, आयुषी तवर, गणेश ओझा, लेखक व्यास, राधिका छगानी, राधे व्यास सहित अनेक कलाकार शामिल हैं।
प्रदर्शनी में 100 से अधिक कलाकृतियाँ प्रदर्शित की गई हैं।
आयोजकों ने बताया कि इस चित्र प्रदर्शनी का समापन 23 जनवरी 2026 को सायं 7 बजे किया जाएगा, जिसमें सभी सहभागी कलाकारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

Subscribe to my channel


