उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

पत्रकारों का महाकुंभ अलीगढ़ में 28 जनवरी को

लोकतंत्र और पत्रकारिता सम्मेलन में जुटेंगे देशभर के पत्रकार पीसीआई सदस्यों के साथ आयेंगे सरकारों के प्रतिनिधि

 

 

अलीगढ़। राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी अलीगढ़की पहचान इस वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर बनने जा रही है। बजह है 28 जनवरी को आयोजित होने वाले पत्रकारों के महाकुंभ रूपी ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम न्यूज़पेपर्स फेडरेशन (एआईएसएमएनएफ) के तत्वावधान में आयोजित होने वाला लोकतंत्र और पत्रकारिता विषयक प्रांतीय सम्मेलन।

 उक्त सम्मेलन की व्यवस्थाओंकोयुद्धस्तर पर अंजाम दिया जा रहा है। जिसके लिए प्रदर्शनी स्थित दरबार हॉल में स्वतंत्रता संग्राम उत्तराधिकारी कैंप में एक आवश्यक बैठक फेडरेशन के मण्डल अध्यक्ष डॉ. पंकज धीरज की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें फेडरेशन के जिलाध्यक्ष जितेंद्र वार्ष्णेय और महामंत्री मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि इस महत्वपूर्ण विषयक सम्मेलन में देशभर के पत्रकार शामिल हो रहे हैं।

 इनके अलावा केंद्र व प्रदेश सरकार के प्रतिनिधियों, प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य , फेडरेशन के राष्ट्रीय एवं प्रांतीय पदाधिकारियों के अलावा करीब 62 अतिथियों के आगमन की सूची मिल चुकी है। जबकि अलीगढ़ मण्डल के साथ जनपद की विभिन्न तहसीलों से प्रतिष्ठित पत्रकारों को आमंत्रित किया गया है। जिसके साथ ही मण्डल के जनप्रतिनिधियों, पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों, विश्वविद्यालयों के पत्रकारिता एवं जनसंचार संकाय के विद्यार्थी भी आमंत्रित किए गए हैं।

 मण्डल अध्यक्ष पंकज धीरज ने बताया कि अपने तरह के अभूतपूर्व इस सम्मेलन में लोकतंत्र प्रहरी सम्मान, लोकतंत्र सेवा सम्मान आदि प्रदान किए जाएंगे।

बैठक में सुरेंद्र शर्मा, संजीव शर्मा,योगेश भारद्वाज,बालकिशन बल्लो,जाकिर भारती, दीपक राजपूत, अकरम खान, सत्यवीर सिंह, रौकी आलोक, पुष्पेेंद्र सिंह, रियाजुद्दीन, आशीष शर्मा,अक्षय गुप्ता, पवन शर्मा, देवेंद्र पाल सिंह आदि उपस्थित रहे।

Viyasmani Tripaathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button