देशधर्मबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
जरूरतमंद बस्ती में कृष्णा सेवा संस्थान ने किए वस्त्र व कंबल वितरित

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
बालोतरा।
सर्दी के मौसम में जरूरतमंदों की मदद के उद्देश्य से कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा लगातार सेवा कार्य किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आवासन मंडल स्थित जोगी बस्ती में वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कृष्णा अणुव्रत सेवा समिति के अध्यक्ष घनश्याम सिंह राजपुरोहित ने बताया कि संस्थान के कोषाध्यक्ष आनंद दवे के जन्मदिन के अवसर पर जोगी बस्ती में रहने वाले जरूरतमंद बच्चों को गर्म कपड़े, जैकेट एवं कंबल वितरित किए गए।
संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे ने बताया कि संस्थान ने यह परंपरा बनाई है कि प्रत्येक सदस्य का जन्मदिन सेवा कार्यों के माध्यम से मनाया जाएगा। इसी परंपरा का निर्वहन करते हुए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कंबलों की व्यवस्था कृष्णा खेल संस्थान द्वारा की गई। इस अवसर पर सभी बच्चों को मिष्ठान और बिस्किट भी वितरित किए गए।
इसके साथ ही बस्ती में उपस्थित जिम्मेदार व्यक्तियों को सैकड़ों की संख्या में बच्चों के कपड़े एवं जैकेट निःशुल्क प्रदान किए गए, ताकि उन्हें असहाय एवं सर्दी से पीड़ित बच्चों तक पहुंचाया जा सके।
इस अवसर पर आनंद दवे ने कहा कि जरूरतमंद बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाकर उन्हें आत्मिक शांति मिल रही है। ऐसे आयोजनों से जहां सेवा का अवसर मिलता है, वहीं फिजूलखर्ची से भी बचाव होता है। बच्चों के चेहरों पर मुस्कान देखकर मन को बहुत सुकून मिलता है।
कार्यक्रम में कृष्णा खेल संस्थान के अध्यक्ष आनंद मेहता, कृष्णा अणुव्रत सेवा समिति के संरक्षक गौतम चौपड़ा, उपाध्यक्ष विमल मालवीय, राजेंद्र माली सहित संस्थान के कई सदस्य उपस्थित रहे।

Subscribe to my channel


